Inkhabar

जानें किस मंदिर में औरत बन कर पूजा करते हैं पुरुष

केरल के कोल्लम जिले के कोट्टनकुलंगरा श्रीदेवी मंदिर में पूजा करने से पहले पुरुषों श्रद्धालुओं को औरतों की तरह सोलह श्रृंगार करना जरूरी है. मंदिर में इस तरह से देवी की आराधना की परंपरा सालों से चली आ रही है. हर साल मंदिर में चाम्याविलक्कू त्यौहार का आयोजन होता है. खास तरह की पूजा के चलते यह मंदिर आज देश-दुनिया में मशहूर हो रहा है.

dharmchakra
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2016 13:39:57 IST
नई दिल्ली. केरल के कोल्लम जिले के कोट्टनकुलंगरा श्रीदेवी मंदिर में पूजा करने से पहले पुरुषों श्रद्धालुओं को औरतों की तरह सोलह श्रृंगार करना जरूरी है. मंदिर में इस तरह से देवी की आराधना की परंपरा सालों से चली आ रही है. हर साल मंदिर में चाम्याविलक्कू त्यौहार का आयोजन होता है. खास तरह की पूजा के चलते यह मंदिर आज देश-दुनिया में मशहूर हो रहा है.
 
मंदिर के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज़ का खास कार्यक्रम धर्म चक्र.

Tags