नई दिल्ली. केरल के कोल्लम जिले के कोट्टनकुलंगरा श्रीदेवी मंदिर में पूजा करने से पहले पुरुषों श्रद्धालुओं को औरतों की तरह सोलह श्रृंगार करना जरूरी है. मंदिर में इस तरह से देवी की आराधना की परंपरा सालों से चली आ रही है. हर साल मंदिर में चाम्याविलक्कू त्यौहार का आयोजन होता है. खास तरह की पूजा के चलते यह मंदिर आज देश-दुनिया में मशहूर हो रहा है.
मंदिर के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज़ का खास कार्यक्रम धर्म चक्र.