Inkhabar
  • होम
  • धर्मचक्र
  • मां छिन्नमस्तिका से मांगिए आशीर्वाद, होगा उद्धार

मां छिन्नमस्तिका से मांगिए आशीर्वाद, होगा उद्धार

झारखंड की राजधानी रांची से करीब 80 किलोमीटर दूर रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर शक्तिपीठ के रूप में काफी विख्यात है. यहां भक्त बिना सिर वाली देवी मां की पूजा करते हैं और मानते हैं कि मां उन भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

chhinnamastika
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2016 12:39:10 IST
नई दिल्ली. झारखंड की राजधानी रांची से करीब 80 किलोमीटर दूर रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर शक्तिपीठ के रूप में काफी विख्यात है. यहां भक्त बिना सिर वाली देवी मां की पूजा करते हैं और मानते हैं कि मां उन भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
 
मान्यता है कि असम स्थित मां कामाख्या मंदिर सबसे बड़ी शक्तिपीठ है, जबकि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर ही है. शक्तिपीठ के बारे में विस्तार से देखिए इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम धर्म चक्र में.

Tags