Inkhabar

शिरडी में 96 साल से जिंदा है साई का चमत्कार !

शिरडी के साई बाबा का मंदिर विश्व भर में प्रसिद्ध तीर्थस्थल है. शिरडी अहमदनगर जिले के कोपरगांव तालुका में है. गोदावरी नदी पार करने के पश्चात मार्ग सीधा शिरडी को जाता है.

dharmachakra
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2016 09:58:02 IST
नई दिल्ली. शिरडी के साई बाबा का मंदिर विश्व भर में प्रसिद्ध तीर्थस्थल है. शिरडी अहमदनगर जिले के कोपरगांव तालुका में है. गोदावरी नदी पार करने के पश्चात मार्ग सीधा शिरडी को जाता है. आठ मील चलने पर जब आप नीमगांव पहुंचेंगे तो वहां से शिरडी दृष्टिगोचर होने लगती है. श्री सांईनाथ ने शिरडी में अवतीर्ण होकर उसे पावन बनाया.
 
नासिक से 100 किलोमीटर दूर स्थित शिरडी के इस साई मंदिर के बारे में पूरी तरह से जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज़ का खास शो धर्म चक्र.
 
 

Tags