Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण ने पूछा नेपोटिज्म पर सवाल, सामंथा ने दिया करारा जवाब

करण ने पूछा नेपोटिज्म पर सवाल, सामंथा ने दिया करारा जवाब

मुंबई: करण जौहर का चर्चित टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रीमियर 7 जुलाई को हो चुका है। अब शो के होस्ट करण जौहर ने शो के तीसरे एपिसोड का प्रोमो साझा किया था। जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और पुष्पा फेम सामंथा भी नजर आ रही हैं। जहां दोनों करण जौहर […]

ranveer singh and samantha
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2022 17:09:03 IST

मुंबई: करण जौहर का चर्चित टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रीमियर 7 जुलाई को हो चुका है। अब शो के होस्ट करण जौहर ने शो के तीसरे एपिसोड का प्रोमो साझा किया था। जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और पुष्पा फेम सामंथा भी नजर आ रही हैं। जहां दोनों करण जौहर के मजेदार सवालों के जवाब दे रहे हैं। अब सामंथा ने नेपोटिज्म पर बात की है। आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा ?

सामंथा ने क्या कहा ?

करण जौहर, सामंथा से नेपोटिज्म पर सवाल करते हैं और कहते है कि जितना मैंने सुना है उसके अनुसार तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर एक्टर्स ‘बिग बॉयज क्लब’ के नाम से पहचाने जाते हैं। वो साथ में बड़े होते है और एक-दूसरे से अच्छी पहचान होती है। किसी का बेटा या भतीजा अक्सर बड़ा एक्टर बन जाता है, बाकी विजय देवरकोंडा जैसे आउटसाइडर्स के लिए बड़ा नाम बनना कम ही देखने को मिलता है। इस पर सामंथा कहती हैं कि मुझे लगता है कि यह हर किसी के लिए अलग तरह का हो सकता है। हर किसी की अपनी प्रॉब्लम्स होती हैं, जिनसे उन्हें लड़ना होता है। अगर आपके पिता कोच भी हो तो गेम में एक बार आने के बाद वो भी आपके लिए कुछ नहीं कर सकते हैं। वो कितना भी चाहे, लेकिन आपको मैच जिताने के लिए कुछ नहीं कर सकते।

वो आगे कहती हैं, मैं अपनी बात करूं तो अगर में फिल्म इंडस्ट्री में फेल हो जाती हूं तो सिर्फ मेरे माता- पिता और घरवालों को ही इस बात का पता चलेगा, लेकिन अगर कोई स्टार किड फेल हो जाता है तो पूरे देश इस बात को जान लेता है और उसे हर बार अपने परिवार जितना नाम न कमा पाने के लिए शर्मिंदा महसूस होना पड़ता है।

 

Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील

Tags