Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक बार फिर से ‘बिग बॉस’ के घर में होगी इमाम सिद्दीकी की एंट्री

एक बार फिर से ‘बिग बॉस’ के घर में होगी इमाम सिद्दीकी की एंट्री

बिग बॉस में जैसे-जैस दिन गुजर रहे हैं आए दिन नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं. इस बार बिग बॉस के चाहने वालों के लिए एक बेहद चौंकाने वाली खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट जल्द ही सीजन 10 में घर के अंदर आने वाला है.

Imam Siddiqui, bigg boss 10, Manu Punjabi, Bigg boss, Salman Khan, Bollywood news, Entertainment News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2016 06:39:46 IST
मुंबई: बिग बॉस में जैसे-जैस दिन गुजर रहे हैं आए दिन नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं. इस बार बिग बॉस के चाहने वालों के लिए एक बेहद चौंकाने वाली खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट जल्द ही सीजन 10 में घर के अंदर आने वाला है.
 
वो एक्स कंटेस्टंट कोई और नहीं बल्कि ड्रामा करने में माहिर इमाम सिद्दीकी होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनु ने प्रियंका से कहा था कि शो के निर्माता एक सप्ताह के लिए घर के अंदर जबर्दस्त ड्रामा करने वाले इमाम सिद्दीकी को लाने का प्लान बना रहे हैं.
 
इमाम हमेशा के लिए नहीं सिर्फ एक हफ्ते के लिए मेहमान के तौर पर नजर आने वाले हैं. इमाम को शो के प्रोड्यूसर शो में ला रहे हैं ताकि टीआरपी को बढ़ावा मिले. अब देखना होगा कि यदि इमाम बिग बॉस के घर में आते हैं तो उनके ड्रामे और स्वामी ओम की अजीबों गरीब हरके किस हद तक बिग बॉस के घर में दर्शकों को एंटरटेनमेंट करती है.
 
 
गौरतलब है कि बिग बॉस 6 के कंटेस्टेंट इमाम सिद्दीकी पिछले सीजन में भी एक हफ्ते के लिए घर में आए थे. अपने तेज, गुस्सैल और भड़कीले स्वभाव की वजह से इमाम ने सीजन 6 में काफी आतंक मचाया हुआ था. उनका न्यूड सूट वाला एक्ट की वजह से आशका गोराडिया को सबसे ज्यादा परेशानी हुईं थी. अपनी हरकतों से उन्होंने सलमान खान को भी नहीं छोड़ा था.
 

Tags