Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • न्यू ईयर पर प्रियंका का फैंस को तोहफा, जनवरी में साइन करेंगी दो बॉलीवुड फिल्में

न्यू ईयर पर प्रियंका का फैंस को तोहफा, जनवरी में साइन करेंगी दो बॉलीवुड फिल्में

बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए बड़ी खबर. क्वांटिको स्टार अगले साल जनवरी में बॉलीवुड की दो फिल्म साइन करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में काफी समय से रह रही प्रियंका न्यू ईयर पर भारत वापस आ गई है.

Actress, Priyanka Chopra, Bollywood News, Quantico, Quantico 2, FBI, Ryan Booth, Jake McLaughlin, Alex Peris, Instyle, XOXO, Baywatch
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2016 10:05:12 IST
मुंबई: बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए बड़ी खबर. क्वांटिको स्टार अगले साल जनवरी में बॉलीवुड की दो फिल्म साइन करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में काफी समय से रह रही प्रियंका न्यू ईयर पर भारत वापस आ गई है.
 
 
क्वांटिको स्टार बहुत जल्द हॉलीवुड फिल्म बेवॉच में ड्वायन जॉनसन के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रियंका ने निगेटिव रोल प्ले कर रही है. बता दें कि प्रियंका की यह हॉलीवुड फिल्म अगले साल 19 मई को रिलीज होगी. इससे पहले वह अमेरिकन टीवी सीरीज क्वांटिकों का हिस्सा रह चुकी हैं. 
 
 
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही प्रियंका की फिल्म बेवॉच का ट्रेलर रिलीज किया गया था. लेकिन इस ट्रेलर में प्रियंका की सिर्फ एक झलक देखने को मिली.
 
 
अंग्रेजी साइट बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक प्रिंयका ने भारत आने के बाद कल (19 दिसंबर) की शाम पहली पब्लिक अपीयरेंस की और कहा कि वह अगले साल अपनी दो हिंदी फिल्मों की घोषणा करेंगी. आखिरी हिंदी फिल्म जय गंगाजल में काम करने के बाद से प्रियंका ने कोई भी इंडियन प्रोजेक्ट नहीं लिया है.
 
मुंबई एयरपोर्ट पर प्रियंका के पहुंचते ही फैन्स ने उनका फूलों और गिफ्ट्स के साथ स्वागत किया. अब क्योंकि पीसी वापस इंडिया आ गई हैं तो फैन्स को उनके बॉलीवुड फिल्मों का बेसब्री से इंतजार होगा.
 

Tags