Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2016 के टॉप 10 गाने जिन पर लोगों ने DJ फ्लोर पर लगा दी आग

2016 के टॉप 10 गाने जिन पर लोगों ने DJ फ्लोर पर लगा दी आग

2016 बॉलीवुड के लिए कई वजह से खास रहा. हमेशा से बॉलीवुड की खासियत रही है कि 'जो ज्यादा बिकता है वही ज्यादा दिखता है'. आप ध्यान देंगे की 2016 की हर बॉलीवुड फिल्म में एक पार्टी सॉन्ग था जो कि आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. 2016 की ये टॉप 10 गाने ऐसे है जिसे सुनकर आप अपने आपको डांस करने से रोक नहीं पाएंगे.

Bollywood News, Bollywood, Top Songs, 2016 Famous Song, video, Kala Chasma, New Year Party Song, Party Song, Punjabi song, Badshah Song
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2016 17:13:52 IST
मुंबई: 2016 बॉलीवुड के लिए कई वजह से खास रहा. हमेशा से बॉलीवुड की खासियत रही है कि ‘जो ज्यादा बिकता है वही ज्यादा दिखता है’. आप ध्यान देंगे की 2016 की हर बॉलीवुड फिल्म में एक पार्टी सॉन्ग था जो कि आपको झूमने पर मजबूर कर देगा. 2016 की ये टॉप 10 गाने ऐसे है जिसे सुनकर आप अपने आपको डांस करने से रोक नहीं पाएंगे.
 
 
 
 
2016 की फेमस गानों में रैपर बादशाह का गाना सबसे ऊपर है. बादशाह का हर गाना पब, क्लब या कार में शोभा बढ़ाती है. फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ का बुलेया गाना, फिल्म ‘बार-बार’ देखो का काला चश्मा तो दूसरी तरफ कपूर एंड सन्स का फेमस गाना लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल आज भी पार्टीयों की शान बढ़ाता है. इन सॉन्ग को यूट्यूब के टॉप 10 लिस्ट में शामिल किया गया है.
 
‘बार-बार देखो’ फिल्म का गाना ‘काला चश्मा’
 
 
 
इस साल का पार्टी ट्रैक ‘बार-बार देखो’ फिल्म का गाना ‘काला चश्मा’ का आज भी दिलों पर राज कर रहा है. इस गाने का क्रेज लोगों में पहले से ही था. इस गाने के यूट्यूब पर अभी तक 145 लाख व्यूज है. 
 
लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल (कपूर एंड सन्स) फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ का गाना ‘लड़की ब्यूटीफुल’ इस साल के सुपरहिट गानों में से एक है. 

 
2017 का स्वागत पंजाबी SWAG में करें….
 
 
ए दिल है मुश्किल का गाना ‘बुलेया’ 
रोमांटिक टाइटल ट्रैक के बाद ऐ दिल है मुश्किल का नया गाना ‘बुलेया’ सामने आया है, जो कि एक सूफी ट्रैक है. यह गाना रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माया गया है.
 
ऐ दिल है मुश्किल का टाइटल ट्रैक
फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का टाइटल ट्रैक आज भी लोगों के दिल पर राज कर रहा है. आपको बता दें कि इस फिल्म के गाने रिलीज होते ही छा गए थे.
 
‘फैन’ का गाना जबरा
शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ का गाना जबरा आते ही लोगों के जुबान पर छा गया था. फिल्म में शाहरुख खान, आर्यन नाम के सुपरस्टार और उसके फैन के किरदार में नजर आ रहे हैं.
 

Tags