Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंची प्रियंका चोपड़ा

इस फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंची प्रियंका चोपड़ा

इस न्यू ईयर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने फैंस के लिए कुछ खास करने जा रही है. आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या करेंगी प्रियंका तो आपको बता दें कि आज रात 9 बजे 'द कपिल शर्मा शो' पर क्वांटिको स्टार आने वाली है. न्यू ईयर का मजा दोगुना बढ़ जाएगा जब आपकी शाम कुछ इस अंदाज में होगी.

Purple Pebble Pictures, Pooja Entertainment, MadhuChopra, Deepshikha Deshmukh, Sarvann, Karaan Guliani, Amrinder Gill, Ranjit Bawa, Simi Chahal, Vashu Bhagnani, Kunickaa Sadanand
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2017 15:17:15 IST
मुंबई: इस न्यू ईयर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने फैंस के लिए कुछ खास करने जा रही है. आप सोच रहे होंगे ऐसा क्या करेंगी प्रियंका तो आपको बता दें कि आज रात 9 बजे ‘द कपिल शर्मा शो’ पर क्वांटिको स्टार आने वाली है. न्यू ईयर का मजा दोगुना बढ़ जाएगा जब आपकी शाम कुछ इस अंदाज में होगी.
 
 
 
आपको बता दें कि प्रियंका को लेकर अक्सर एक बात कही जाती है कि वह मजाकिया नेचर की  है. जाहिर है कि जब दो मजाकिया आमने सामने होंगे तो ऑडियंस के लिए दोगुना मजा आने वाला है. प्रियंका अपनी पहली पंजाबी फिल्म सर्वानन के प्रमोशन के लिए शो में आएंगी.
 
 
बता दें कि बतौर निर्माता एक्ट्रेस  प्रियंका चोपड़ा की पहली पंजाबी फिल्म ‘सर्वानन’ दिसंबर में रिलीज होगी. प्रियंका की यह दूसरी क्षेत्रीय भाषी फिल्म है. इसके पहले उन्होंने मराठी फिल्म ‘व्हेंटिलेटर’ का निर्माण किया. अमरिंदर गिल अभिनित फिल्म का निर्माण घरेलू बैनर के तहत प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने किया है. फिल्म के लेखक व निर्देशक करन गुलियानी हैं.
 

Tags