मुंबई. बिग बॉस 10 अब अपने अंतिम चरण पर है. वक्त नजदीक आने के साथ-साथ धड़कने भी तेज होती जा रही हैं. दरअसल, बिग बॉस के घर में बनी नई नवेली दुल्हन बनी भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की विदाई होने वाली है. जी हां, मोनालिसा अब घर से बाहर होने वाली हैं.
खबर है कि बिग बॉस की नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स लिस्ट में इस बार मोनालिसा और रोहन मेहरा शामिल हैं. इन में से मोनालिसा के इविक्ट होने की खबर आ रही है. जबकि रोहन ज्यादा वोट पाकर सेफ हो गए हैं.
इस बात का खुलासा रोहन की गर्लफ्रेंड कांची सिंह ने ट्वीट कर किया है. कांची ने ट्वीट कर लिखा है कि वो बहुत खुश हैं कि रोहन सुरक्षित हैं और इसी के साथ उन्होंने सभी वोट करने वालों का शुक्रिया भी अदा किया है.
बता दें कि इसी इसी हफ्ते बुधवार को बिग बॉस के घर में मोनालिसा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी कर ली है. शादी पूरी रीति-रिवाज के सात की गई. जिसके बाद उनके पति विक्रांत को उन्होंने भारी मन से विदा किया था. लेकिन अब खुद मोनालिसा की घर से उनकी विदाई का समय आ गया है.