जयपुर: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में करणी सेना ने बदसलूकी की है. करणी सेना का आरोप है कि भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ में इतिहास से जुड़े तथ्यों से छेड़छाड़ की जा रही है. करणी सेना ने फोर्ट के अंदर शूटिंग के इंस्ट्रूमेंट्स में तोड़फोड़ भी की. इसके बाद भंसाली को शूटिंग रोकनी पड़ी.
जयपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म पद्मावती की शूटिंग कर रहे भंसाली को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. संजय यहां जयगढ़ फोर्ट में फिल्म के कुछ खास दृश्यों को शूट कर रहे थे. दोपहर करीब 12 बजे के बाद करणी सेना के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और फिल्म का विरोध करने लगे.
शूटिंग के लिए रखे गए इंस्ट्रूमेंट्स और स्पीकर वगैरह तोड़-फोड़ दी. इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई. इस दौरान संजय लीला भंसाली के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाल लिया. फिलहाल शूटिंग रोक दी गई है.