Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंटरनेशनल मैगजीन ‘हार्पर बाजार’ में छाईं प्रियंका, मोस्ट फैशनेबल महिलाओं की लिस्ट में बनाई जगह

इंटरनेशनल मैगजीन ‘हार्पर बाजार’ में छाईं प्रियंका, मोस्ट फैशनेबल महिलाओं की लिस्ट में बनाई जगह

रेड कारपेट पर अपने बेहतरीन ड्रेसेस से सबका ध्यान खींचने वाली बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हार्पर बाजार की सर्वश्रेष्ठ 150 फैशनेबल महिलाओं की सूची में जगह बना ली है.

Bollywood, Bollywood News, Priyanka chopra, Harper Bazaar,  Most Fashionable Women
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2017 12:39:29 IST

न्यूयार्क: रेड कारपेट पर अपने बेहतरीन ड्रेसेस से सबका ध्यान खींचने वाली बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हार्पर बाजार की सर्वश्रेष्ठ 150 फैशनेबल महिलाओं की सूची में जगह बना ली है. 34 वर्षीय ‘क्वांटिको’ स्टार प्रियंका ने ट्वीटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, ‘मुझे इन विशेष लोगों के साथ सर्वश्रेष्ठ 150 फैशनेबल महिलाओं की सूची में शामिल करने के लिए शुक्रिया, हार्पर बाजार.

‘बेवॉच’ के नए टीजर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं प्रियंका चोपड़ा, यहां देखें Video…

हार्पर बाजार ने हाल ही में अब तक की 150 सबसे ज्यादा फैशनेबल वूमेन की सूची जारी की है. इस सूची में द न्यू गार्ड कैटेगरी के अंतर्गत प्रियंका चोपड़ा का नाम लिस्ट में शामिल किया गया है. उनके साथ ब्री लार्सन, डकोटा जॉनसन, एमिलिया क्लार्क, मार्गोट रॉबी और गल गेडॉट का नाम भी शामिल है.

 
 
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म बेवॉच का नया टीजर रिलीज हो गया है. बेवॉच के इस टीजर में प्रियंका चोपड़ा बहुत ही हॉट दिखाई दे रही हैं. इस टीजर में प्रियंका ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा है-डोन्ट वरी समर इज़ कमिंग.
 
 
बेवॉच फिल्म के साथ प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. प्रियंका की यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी. जिसमें वो ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक और जैक इफ्रॉन के साथ दिखेंगी। प्रियंका इस फिल्म में विक्टोरिया लीड्स के किरदार में होंगी.

Tags