Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘वेडिंग एनिवर्सरी’ Trailer: इस वेलेंटाइन पर नाना पाटेकर को भी आप देख सकेंगे रोमांस करते हुए

‘वेडिंग एनिवर्सरी’ Trailer: इस वेलेंटाइन पर नाना पाटेकर को भी आप देख सकेंगे रोमांस करते हुए

बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. वो भी एक एक रोमांटिक लीड हीरो के रोल में. उनकी इस फिल्म का नाम है 'वेडिंग एनिवर्सरी'... इस फिल्म का एक ट्रेलर भी रिलीज किया गया है.

wedding anniversary, nana patekar, nana patekar film, official trailer , wedding anniversary trailer, Valentine Day, Valentine, movie trailer, Bollywood, bollywood news in hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2017 10:22:25 IST
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. वो भी एक एक रोमांटिक लीड हीरो के रोल में. उनकी इस फिल्म का नाम है ‘वेडिंग एनिवर्सरी’… इस फिल्म का एक ट्रेलर भी रिलीज किया गया है. 
 
 
नाना पाटेकर इस वेलेंटाइन के मौके पर अपनी हारोइन के साथ भरपूर रोमांस करते नजर आएंगे. करीब 2 मिनट 10 सेकेंड के फिल्म के इस ट्रेलर में नाना पाटेकर एक्ट्रेस माही गिल के साथ नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देखने पर आपको एक अनसुलझी सी रोमांटिक कहानी नजर आएगी. जिनका पता फिल्म देखने के बाद ही चल सकता है.

 
 
नाना पाटकेर की यह फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को सुधांशु झा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी वेडिंग एनिवर्सरी, प्यार, संस्पेंस पर आधारित है. 
 
खबर यह भी है कि इस फिल्म के अलावा नाना पाटेकर की दमदार आवाज जल्द ही टीवी पर सुनने को मिलेगी. क्योंकि वो टीवी सीरीज ’24 सीजन-2′ के लिए अपनी आवाज देने वाले हैं. इस शो में एक्टर अनिल कपूर मौजूद हैं. 

Tags