Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • …तो इस वजह से पाकिस्तान में अक्षय की ‘जॉली एलएलबी 2’ हुई BAN

…तो इस वजह से पाकिस्तान में अक्षय की ‘जॉली एलएलबी 2’ हुई BAN

शाहरुख की 'रईस' के बाद अब पाकिस्तान के लोग अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' को भी नहीं देख पाएंगे. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड की एग्जामिनिंग कमेटी ने इस फिल्म में कश्मीर का मुद्दे होने की वजह से बैन कर दिया है.

jolly llb2, banned, pakistan, akshay kumar, Raees, Shah rukh khan, bollywood News, Entertainment News
inkhbar News
  • Last Updated: February 12, 2017 07:23:10 IST
मुंबई: शाहरुख की ‘रईस’ के बाद अब पाकिस्तान के लोग अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ को भी नहीं देख पाएंगे. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड की एग्जामिनिंग कमेटी ने इस फिल्म में कश्मीर का मुद्दे होने की वजह से बैन कर दिया है.
 
पाकिस्तान सेंसर बोर्ड का कहना है कि इसमें संवेदनशील कश्मीरी मुद्दे के बारे मे बोला गया है. दरअसल फिल्म में अक्षय कुमार एक रोल वकील के रोल में हैं. इसी दौरान कश्मीर मिलिटेंट का मामला सामने आता है. अक्षय अपने प्रोफेशन को बहुत कैजुअली लेते हैं जब तक बेगुनाह आदमी को मारकर उसे कश्मीरी आतंकवादी करार दे दिया जाता है. जबकि असली कश्मीरी आंतकी उत्तर प्रदेश में छुपा होता है. 
 
 
पाकिस्तान को कश्मीर के इस मामले को फिल्म में उठाना पसंद नहीं आया इसलिए फिल्म पर बैन लगा. कुछ उम्मीद है कि रईस और जॉली एलएलबी 2 को रिलीज किया जा सकता है क्योंकि पाकिस्तानी डीस्ट्रब्यूटर्स ने तय किया है कि वो सेंसर बोर्ड के इस फैसले के खिलाफ बोर्ड में अपील करेंगे.
 
 
बता दें कि उरी हमले के बाद पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की स्क्रिनिंग पर बैन लग गया था. हालांकि हाल ही में आई ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल को रिलीज किया गया. 

Tags