Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मॉडल खुशबु भट्ट की आत्महत्या ने खड़े किए कई सवाल

मॉडल खुशबु भट्ट की आत्महत्या ने खड़े किए कई सवाल

अहमदाबाद के सेटेलाइट इलाके की निवासी मॉडल खुशबु भट्ट ने हाल ही में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इस मामले में कई सवाल खड़े हो गए हैं.

Ahmedabad, Model, Khushbu bhatt, Suicide Case, National News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2017 12:07:27 IST
अहमदाबाद : अहमदाबाद के सेटेलाइट इलाके की निवासी मॉडल खुशबु भट्ट ने हाल ही में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इस मामले में कई सवाल खड़े हो गए हैं.  
 
 
27 वर्षीय खुशबु सुकृति ईमारत की 10वीं मजिंल पर अपने 57 वर्षीय पिता और 92 वर्षीय दादी के साथ रहती थी. इस मामले में सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, रविवार के दिन खुशबु की अपने मधुमेह से ग्रस्त पिता से खाने को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद खुशबु ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था लेकिन जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गई. कमरा खोलते ही सामने पंखें से खुशबु का शव लटक रहा था. 
 
सभी को लगा की शायद वह जिंदा है तो खुशबु को पंखें से उतारकर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार पिछले तीन साल नसे खुशबु के पास कोई भी खास काम नहीं था जिस कारण वह काफी परेशानी रहती थी. एक और चौंका देने वाली बात तो तब सामने आई जब खुशबु की मां के बारे में पता चला खुशबु की मां ने भी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.
 
 
खुशबु ने कॉलेज दोस्त के साथ ही शादी की लेकिन वह ज्यादा दिन तक एक साथ नहीं रहे और दोनों का तलाक हो गया. इसी के बाद खुशबु ने मॉडलिंग का काम करने शुरू किया था. बता दें की खुशबु के शव के पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दायर कर जांच शुरू कर दी है.

Tags