Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘Airlift’ के इराकी मेजर को नहीं मिल रहा घर, कारण जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

‘Airlift’ के इराकी मेजर को नहीं मिल रहा घर, कारण जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

फिल्म एयरलिफ्ट में ईराकी सेना के कमांडर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता इनामुलहक को मुंबई में घर नहीं मिल रहा है, इनामुलहक ने अपना सामान पैक कर लिया था लेकिन एन वक़्त पर सोसायटी ने घर देने से मना कर दिया, जिसकी वजह से वो बहुत परेशान है.

Akshay Kumar, Airlift actor Inaamulhaq, Bollywood News, Bollywood, Mumbai News
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2017 12:48:23 IST

मुंबई: फिल्म एयरलिफ्ट में ईराकी सेना के कमांडर की भूमिका निभाने वाले अभिनेता इनामुलहक को मुंबई  में घर नहीं मिल रहा है, इनामुलहक  ने अपना सामान पैक कर लिया था लेकिन एन वक़्त पर सोसायटी ने घर देने से मना कर दिया, जिसकी वजह से वो बहुत परेशान है.

एक ट्रक में 6 लोग सवार और 96 घंटे का खतरनाक सफर, ‘बादशाहों’ का पोस्टर रिलीज

सोसायटी ने  इनामुलहक  को घर ना देने की वजह बतया की वो बैचलर है ,लेकिन इनामुलहक ने बतया की वो बैचलर नहीं शादी शुदा है फिर भी सोसायटी ने घर देने से मना कर दिया. अब जिस घर में वो रहते है उसघर को छोड़ें का समय आ रहा है और कही पर घर मिल नहीं रहा है.

एयरलिफ्ट, जॉली एलएलबी-2 और फिल्मिस्तान जैसी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता इनामुल हक को घर नहीं मिल रहा है, इनामुल हक घर में समान पैक कर लिया है लेकिन घर नहीं मिल रहा है, दरसल इनामुल हक मुंबई के वर्सोवा इलाके में श्रद्धा सोसायटी में भाड़े के घर में रहते है लेकिन इस घर के मालिक ने घर खाली करने को काफी दिनों पहले कह दिया था.

बॉडी और कपड़ों के लिए इस सुपरमॉडल ने दिया शर्मनाक बयान…

अब इनामुल हक ने वर्सोवा इलाके में ही दीप्ती शक्ति मुक्ति सोसायटी में घर भाड़े के लिए बुक कर लिया था, घर के मालिक भी तैयार था, बस दो -एक दिन में समान सिफ्ट करने वाले थी की सोसायटी ने घर देने से मना कर दिया, सोसायटी ने कहा की आप बैचलर है इसी लिए आप को घर नहीं मिल सकता हैलेकिन इनामुल हक ने बतया की बैचलर नहीं शादी शुदा हूं, शादी सुदा होने का प्रूफ सारे कागजात दिखाए लेकिन सोसायटी ने मना कर दिया.

संजय दत्त की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचा दिया धमाल, शेयर की फोटो

Inkhabar

एक्टर ने परेशान होकर बीबी को स्थानीय विधायक से सोसयटी को फ़ोन करा दिया, और घर से बीबी को भी बुला लिया. बीबी आने के बाद सोसायटी ने यह कहते हुए घर देने से मना कर दिया की आपने विधायक से क्यों फोन कराया और फिर से घर देने से मना कर दिया.

बता दें कि इनामुल हक के पास इस बारिश में घर नहीं है, जिस घर में रहते है उसको खाली करना है. अब घर के लिए तमाम सवालों से जूझना पड़ रहा है. बता दें कि सोसायटी से परेशान होकर इनामुल हक ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया है.

तो संडे के दिन इस वजह से बर्फ के कटोरे में अपना मुंह डाल देती हैं कैटरीना

इनामुल हक कहना है की घर लिए लोग हमसे क्या क्या पूछते है, कभी पूछते आप कम कपड़े तो नहीं पहनते, शादी शुदा, गर्लफ्रेंड है क्या, देर रात नहीं आना, देर रात पार्टी नहीं करना, कौन से धर्म के हो, घर में जोर आवाज गाने नहीं बजाना, तरह तरह के सवाल हमसे पूछा जा रहा है. हम मानसिक रूप से परेशान हो गए है सोसयटी से इसी लिए पुलिस स्टेशन में शिकयत दर्ज कराया, इसी वजह से हमारे कामों पर असर पड़ रहा है.  इनामुल हक अपना दर्द फेसबुक पर बया किया है.

Tags