Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रियंका के बाद अब सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ का पोस्टर दिखा दुनिया की इस फेमस जगह पर

प्रियंका के बाद अब सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ का पोस्टर दिखा दुनिया की इस फेमस जगह पर

बॉलीवुड स्टार सलमान खान की इंडिया-चाइना के बीच युद्ध पर आधारित फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज के लिए तैयार है. इस बात का अंदाजा आप इसके पोस्टर को इस खास अंदाज में खास जगह पर देख कर लगा सकते हैं. बता दें कि यह फिल्म 23 जून को ईद के मौक पर रिलीज होगी.

Salman Khan, Tubelight posters, New York Times, Bollywood News, Bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2017 15:38:16 IST
मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान की इंडिया-चाइना के बीच युद्ध पर आधारित फिल्म ट्यूबलाइट रिलीज के लिए तैयार है. इस बात का अंदाजा आप इसके पोस्टर को इस खास अंदाज में खास जगह पर देख कर लगा सकते हैं. बता दें कि यह फिल्म 23 जून को ईद के मौक पर रिलीज होगी.
 
यह फिल्म दो भाइयों की स्टोरी है. इस फिल्म की स्टोरी देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि सलमान काफी दमदार रोल में होंगे. बता दें कि सलमान के फैन को देखते हुए दुनिया के सबसे फेमस चौराहा न्यूयार्क के Times Suare पर फर इस फिल्म के पोस्टर लगाया गया है.

बता दें कि टाइम्स square दुनिया का सबसे बड़ा व्यावसायिक चौराहा है. जहां पर 330,000 हजार लोग हर रोज उस जगह से गुजरते हैं. और साथ ही बिजी दिनों में इसकी संख्या बढ़ के 460,000 हो जाती है. टाइम्स square पर इस फिल्म के पोस्टर को फ्रंट में लगाने का मकसद यही है कि यह फिल्म से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है.

दुनिया के टॉप 5 कमाऊ फिल्मों के क्लब में आमिर की ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’ भी रेस में

बता दें कि सलमान के अमेरिका में काफी फैन है. इस पोस्टर को लगाने का यही मकसद है कि वहां रह रहे एनआरआई को इसके तरफ ज्यादा आकर्षित करना. बता दें कि ‘ट्यूबलाइट’ एक वॉर ड्रामा मूवी है जो कि 1962 की भारत चीन युद्ध के समय पर आधारित है.
 
 
इस फिल्म में सलमान खान के साथ चाइनीज एक्ट्रेस झू-झू नजर आएंगी. साथ ही इस फिल्म में सोहेल खान, माटिल रे तांगू और स्वर्गीय एक्टर ओम पुरी भी नजर आएंगे. बता दें कि इससे पहले 2015 में प्रियंका चोपड़ा की ABC थ्रिलर क्वांटिको का पोस्टर लगाया गया था. 

Tags