Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस बड़ी वजह से सलमान सोहेल से नहीं अरबाज से करते हैं लड़ाई

इस बड़ी वजह से सलमान सोहेल से नहीं अरबाज से करते हैं लड़ाई

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपने धासूं अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सलमान अपनी फिल्म ट्यूबलाइट फिल्म के प्रमोशन के लिए ट्विटर पर अपने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया. साथ ही ये कहना गलत नहीं होगा कि फैन्स और मीडियी की ओर से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब सलमान ने काफी खूबसूरत अंदाज में दिया हैं.

Salman, Khan, Twitter, Tubelight posters, New York Times, Bollywood News, Bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2017 18:10:39 IST
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपने धासूं अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सलमान अपनी फिल्म ट्यूबलाइट फिल्म के प्रमोशन के लिए ट्विटर पर अपने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया. साथ ही ये कहना गलत नहीं होगा कि फैन्स और मीडिया की ओर से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब सलमान ने काफी खूबसूरत अंदाज में दिया हैं.

सलमान ने ट्विटर पर इस हैशटैग #asktubelight से अपने फैंस के साथ जुड़ने की कोशिश किया. इस हैशटैग के जरिए सलमान के फैंस ने उनसे डायरेक्ट सवाल किया जिसका जवाब सलमान वीडियो के जरिए दिया.

 
वही दूसरी तरफ एक फैंस ने सलमान से पूछा कि इतने सारे बच्चों के साथ फिल्म बनाना कैसा रहा ? तो सलमान का जवाब सुनकर आप पेट पकड़ कर हंसने लगेंगे.

इस सेशन में सलमान के फैंस ने फिल्म से जुड़े कई सवाल किए जिसमें एक फैंस ने सलमान से पूछा कि आप और सोहेल ने कभी लड़ाई की है. इस पर सलामन ने जवाब दिया कि वह और सोहेल तो कभी नहीं लड़े लेकिन सलमान और अरबाज कई बार ऐसी लड़ाई की है जिसे आप मूर्खतापूर्ण लड़ाई कह सकते हैं.

 

Tags