Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘मलंग’ में संजय दत्त और ऐश्वर्या राय कर सकते हैं बोल्ड इंटिमेट सीन

‘मलंग’ में संजय दत्त और ऐश्वर्या राय कर सकते हैं बोल्ड इंटिमेट सीन

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त जल्द ही रोमांटिक थ्रिलर 'मलंग' में दिखाई देंगे. ये फिल्म आरंभ सिंह डायेक्ट करने वाले हैं, जो इनकी पहली फिल्म है. वहीं, इसे प्रोड्यूस करेंगे भूषण कुमार, संदीप सिंह और ओमंग कुमार.

aishwarya rai bachchan, sanjay dutt, Bollywood News, Ae Dil Hai Mushkil, abhishek bachchan, Karan Johar
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2017 16:14:37 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त जल्द ही रोमांटिक थ्रिलर ‘मलंग’ में दिखाई देंगे. ये फिल्म आरंभ सिंह डायरेक्ट करने वाले हैं, जो इनकी पहली फिल्म है. वहीं, इसे प्रोड्यूस करेंगे भूषण कुमार, संदीप सिंह और ओमंग कुमार. सोर्स की मानें तो ये फिल्म दिसंबर तक फ्लोर पर आ जाएगी. वाराणसी में इसकी शूटिंग की जानी है. एक लीडिंग डेली के मुताबिक, इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस अभी तक फाइनल नहीं हूई है. संजय चाहते हैं कि उनके अपोजिट ऐश्वर्या राय बच्चन को कास्ट किया जाए. आरंभ ने भी यह न्यूज कन्फर्म करते हुए बताया कि संजय की बहुत इच्छा है कि ऐश्वर्या को इस फिल्म में लिया जाए.संजय इसमें एक इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर का किरदार निभा रहे है. वहीं, फिल्म में ऐसी एक्ट्रेस की जरूरत है जो एक्शन भी कर सके. बता दें कि संजय और ऐश इससे पहले फिल्म ‘शब्द’ में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. जहां तक दोनों स्टार के रोल को लेकर बात करें तो निर्देशक आरंभ का कहना है कि दोनों स्टार पहले भी फिल्म शब्द में काम कर चुके हैं और दोनों की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी. डायरेक्टर के मुताबिक संजय बच्चन फैमिली के काफी करीब हैं ऐसे में संजय, ऐश्वर्या के साथ क्लोज सीन करेंगे भी तो बच्चन फैमिली को कोई एतराज नहीं होगी.

सच हो सकती है फाइनल में भारत की हार की भविष्यवाणी

पति के साथ ‘ऑन कैमरा’ Kiss करती हुई सनी लियोनी की तस्वीरें इंटरनेट पर मचा रही हैं तहलका

 

Tags