Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: सलमान खान के फैन्स ने ‘ट्यूबलाइट’ शो के दौरान थिएटर में ही जलाए जमकर पटाखे

Video: सलमान खान के फैन्स ने ‘ट्यूबलाइट’ शो के दौरान थिएटर में ही जलाए जमकर पटाखे

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ट्यूलाइट पिछले हफ्ते ही रिलीज हो चुकी है. यह तो सभी जानते हैं कि लोग सलमान खान के दीवानें हैं, लेकिन आपने सलमान के ऐसे फैन्स कभी नहीं देखें होंगे जो उनकी दीवानगी में थिएटर में ही पटाखे फोड़ दें.

salman khan fans fire crackers during tubelight show in malegaon at mumbai Salman khan, Tubelight, Salman khan Fans fires crackers, Fans fires crackers during the film show,mohan theatre,9 people arrest, malegaon,mumbai theatre, tubelight show, salman khan fans Mumbai
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2017 07:08:41 IST
मुंबई: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ट्यूलाइट पिछले हफ्ते ही रिलीज हो चुकी है. यह तो सभी जानते हैं कि लोग सलमान खान के दीवानें हैं, लेकिन आपने सलमान के ऐसे फैन्स कभी नहीं देखें होंगे जो उनकी दीवानगी में थिएटर में ही पटाखे फोड़ दें.
 
जी हां एक ही घटना मुंबई के मालेगांव से सामने आई है. दरअसल, यहां सलमान खान के फैंस ने थिएटर में ट्यूबलाइट शो के दौरान जमकर पटाख जलाए और शोर-शराबा भी किया. हालांकि बाद में पुलिस ने थिएटर के मालिक की शिकायत पर 9 लोगों को अरेस्ट कर लिया है.
 
 
बता दें कि सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में थोड़ी धीमी गति से चल रही है. सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट बीते शुक्रवार को ही रिलीज हुई थी. ट्यूबलाइट में सलमान लिटिल बॉय के रोल में हैं, ट्यूबलाइट यानी देर से जलना यानी मंद बुद्धि, सलमान को ट्यूबलाइट नाम उसके दोस्त देते हैं. 
 

इस फिल्म में चाइना वॉर में उसका भाई सोहेल लडने जाता है, सलमान को कागज पर लिख कर गांधीजी के आदर्श पड़ोसी अंकल ओमपुरी दे जाते हैं. बोतल हिलाने वाले जादूगर का रोल शाहरुख ने किया है.

Tags