Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इन दिनों अनुष्का काफी परेशान हैं क्योंकि उनकी ‘रिंग’ खो गई

इन दिनों अनुष्का काफी परेशान हैं क्योंकि उनकी ‘रिंग’ खो गई

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और अनुष्का स्टारर फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहा है. इस फिल्म के एक और नया मिनी ट्रेल लॉन्च किया गया है. ये फिल्म का पांचवा ट्रेल है, इससे पहले रिलीज हुए सभी ट्रेल पहले ही हिट हो गए हैं.

Anushka Sharma, Shah Rukh Khan, Anushka Sharma missing ring,  jab harry met sejal, Jab Harry Met Sejal Trailer, Imtiaz Ali, Mini trailer, entertainment news, Bollywood News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2017 16:28:42 IST
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और अनुष्का स्टारर फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहा है. इस फिल्म के एक और नया मिनी ट्रेल लॉन्च किया गया है. ये फिल्म का पांचवा ट्रेल है, इससे पहले रिलीज हुए सभी ट्रेल पहले ही हिट हो गए हैं.
 
बाकी ट्रेल्स की तरह इसमें भी शाहरुख अनुष्का से परेशान दिख रहे हैं. अनुष्का काफी परेशान हैं क्योंकि उनकी रिंग खो गई है. वो हर जगह उसे ढूंढने की कोशिश कर रही हैं और शाहरुख न चाहते हुए भी उनकी मदद कर रहे हैं. इस ट्रेल के बाद ये खुलासा भी हो ही गया कि आखिर क्यों फिल्म का नाम पहले ‘द रिंग’ रखा जा रहा था.
 
 
शाहरुख और अनुष्का की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में साथ दिख चुके हैं. वैसे दोनों जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म में भी साथ दिखेंगे.
 
 
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी ‘जब हैरी मेट सेजल’ पहले 11 अगस्त को अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के साथ टक्कर लेने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने सूझबूझ दिखाते हुए रिलीज डेट एक हफ्ते पहले खिसका ली है. फिल्म अब 4 अगस्त को रिलीज होगी और इसे कमाई के लिए रक्षा-बंधन के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस का भी वीकेंड मिलेगा.
 

Tags