Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अब चीन में ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ के बीच होगा महादंगल, 6000 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

अब चीन में ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ के बीच होगा महादंगल, 6000 स्क्रीन्स पर होगी रिलीज

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' और प्रभास की 'बाहुबली 2' में अब कमाई में एक-दूसरे से आगे निकलने की ठन गई है. बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को लेकर दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, ये बात भी सही है कि दोनों फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. बाहुबली 2 और दंगल दोनों ने ही भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

Bahubali 2 in Chin, Bahubali 2 and Dangal Box office, Dangal collection, Aamir Khan, dangal, baahubali 2, Dangal in non english movie club, forbes, Dangal 2000 crore club, dangal box office, Baahubali, Baahubli 2 Collection, China, entertainment news, Bollywood News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2017 11:13:41 IST
मुंबई : आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ में अब कमाई में एक-दूसरे से आगे निकलने की ठन गई है. बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को लेकर दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि, ये बात भी सही है कि दोनों फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. ‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ दोनों ने ही भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 
 
खबरों की मानें, तो अभी तक बाहुबली के मुकाबले आमिर की ‘दंगल’ कमाई के मामले में आगे चल रही है, लेकिन अब इन आंकड़ों में फेरबदल देखने को मिल सकता है. द टेलीग्राफ के मुताबिक, बाहुबली 2 चीन में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है और बताया जा रहा है कि चीन में बाहुबली 6000 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज होगी. 
 
 
बता दें कि ‘दंगल’ चीन में पहले ही रिलीज हो चुकी है और इसने कमाई के मामले में वर्ल्ड वाइड एक नया इतिहास रच दिया है. चीन में दंगल करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की. फिल्म चीन के बॉक्स ऑफिस पर अबतक 1,291 करोड़ रु की कमाई कर चुकी है.
 
‘बाहुबली 2’ और ‘दंगल’ की अबतक की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ल्ज वाइड कमाई के मामले में दंगल 1,864 करोड़ रु की कमाई कर बाहुबली से आगे है, जिसकी कमाई अभी तक 1,725 करोड़ रु है. 
 
वहीं चीन में कमाई की बात करें तो ‘दंगल’ अब तक 1,291 करोड़ रु कर चुकी है. हालांकि, दंगल चीन में ओपनिंग डे पर 86 करोड़ रु कमाई करने वाली पहली फिल्म है. 
 
 
अगर दंगल और बाहुबली के डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो दंगल, बाहुबली 2 से पीछे है. दंगल ने जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रु की कमाई की वहीं, 1,366 करोड़ रु की कमाई की. हालांकि, इसमें हिन्दी, तमिल, तेलुगू और मलयालम आदि भाषा भी शामिल हैं. 
 
बता दें कि दोनों फिल्में 2,000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए बेताब दिख रही हैं. दोनों इस जादुई आंकड़ें के करीब है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बाहुबली 2 के चीन में रिलीज होते ही दंगल या फिर बाहुबली 2 में से कौन सी फिल्म पहले इस 2,000 करोड़ के क्लब में एंट्री पाता है. 
 

पढ़ें- चीनी राष्ट्रपति ने भी देखी आमिर की ‘दंगल’ और PM नरेंद्र मोदी को कह दी ये बड़ी बात

Tags