Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान की कितनी फेवरिट हैं लूलिया इसका खुला इजहार ये फोटो

सलमान की कितनी फेवरिट हैं लूलिया इसका खुला इजहार ये फोटो

मुंबई: हाल ही में शाहरुख खान ने सलमान खान को उनकी फिल्म में कैमियो करने पर एक लग्जरी कार गिफ्ट की है. अब सलमान इस कार में अपनी गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के साथ घूमते नजर आए. लूलिया के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी इस कार में थीं. जब मुंबई एयरपोर्ट पर ही Oops मोमेंट का शिकार […]

Shah Rukh Khan, Salman Khan, New Mercedes Benz, lulia vantur, Sonakshi sinha
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2017 17:23:15 IST

मुंबई: हाल ही में शाहरुख खान ने सलमान खान को उनकी फिल्म में कैमियो करने पर एक लग्जरी कार गिफ्ट की है. अब सलमान इस कार में अपनी गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के साथ घूमते नजर आए. लूलिया के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी इस कार में थीं.

जब मुंबई एयरपोर्ट पर ही Oops मोमेंट का शिकार हो गईं सोनम कपूर

Inkhabar

सलमान को बांद्रा में स्पॉट किया गया जब वो अपने एक दोस्त की पार्टी से वापस आ रहे थे. शाहरुख ने सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में कैमयो किया है. वहीं अब सलमान उनकी फिल्म में कैमयो करते नजर आएं जिसे आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसमें वो एक डांस नंबर करते नजर आएंगे.

इस फेमस एक्ट्रेस के साथ सलमान खान के बहनोई करेंगे बॉलीवुड में एंट्री

जब सलमान शूट के लिए सेट पर आए थे तो शाहरुख खान ने उन्हें ब्रैंड न्यू लग्जरी कार गिफ्ट कर सरप्राइज कर दिया था. शाहरुख खान की इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी.
 

Tags