Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मालदीव में प्रियंका तो मोरक्को में कैटरीना मचा रही हैं धमाल, अब आप ही बताएं कौन है बेहतर

मालदीव में प्रियंका तो मोरक्को में कैटरीना मचा रही हैं धमाल, अब आप ही बताएं कौन है बेहतर

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से हॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद इन दिनों मालदीव में धमाल मचाल रही हैं. वहीं कैटरीना कैफ 'मोरक्को' के बीच पर धमाल मचा रही हैं.

Kaitrina Kaif, Tiger Zinda hai, Salman Khan, Happy Birthday Priyanka Chopra, Priyanka Chopra, Priyanka Chopra biography, Priyanka Chopra movie, priyanka chopra birthday, miss world, Priyanka Chopra hot photo
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2017 16:38:38 IST
मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से हॉलीवुड में धमाल मचाने के बाद इन दिनों मालदीव में धमाल मचाल रही हैं. वहीं कैटरीना कैफ ‘मोरक्को’ के बीच पर धमाल मचा रही हैं.
 
अपनी खूबसूरत अदाओं से सबको कायल कर देने वाली प्रियंका ने हाल ही में एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में प्रियंका बीच समुद्र में अपने हाथों में नींबू पानी का ग्लास लिए हुए है और प्रियंका के बाल बिखरे हुए हैं. प्रियंका का ये ग्लैमरस अंदाज आपको काफी एट्रेक्ट करेगा.कैटरीना कैफ’ ने ‘बॉलीवुड’ में अबतक की अपनी जर्नी में बहुत से स्किल्स पर काम किया है.
 
 
 
हाल ही में कैट ने ‘सर्फिंग’ करते हुए अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. कैटरीना ने ‘मोरक्को’ से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर की है जिसमें वो सर्फिंग करती नजर आ रहीं हैं. कैटरीना के अनुसार इससे पहले कभी उन्होंने सर्फिंग नहीं की थी.
 
 
कैटरीना मोरक्को में सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ने कुछ दिन पहले सलमान की एक वीडियो भी शेयर की थी जिसमें वो घुड़सवारी करते दिख रहे थे.
 
 
कैट और सलमान इस फिल्म में बहुत से स्टंट खुद ही करते नजर आएंगे. और इसी के लिए दोनों स्टार्स खूब पसीना बहा रहे हैं और नए नए स्किल्स पर काम कर रहे हैं. सलमान और कैट ‘IIFA 2017’ के बाद सीधा मोरक्को पहुंचे थे.

Tags