Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नवाजुद्दीन सिद्दिकी के इस गाने को देखने के बाद आप इमरान हाशमी-मल्‍लिका शेरावत के ‘मर्डर’ को भी भूल जाएंगे

नवाजुद्दीन सिद्दिकी के इस गाने को देखने के बाद आप इमरान हाशमी-मल्‍लिका शेरावत के ‘मर्डर’ को भी भूल जाएंगे

'माना कि टॉल नहीं लेकिन डार्क एंड हैंडसम तो है'. जी हां खुद के बारे में इस तरह से बॉलीवुड स्टार नवाज नवाजुद्दीन सिद्दिकी कह रहे हैं. अब आप कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि बाबूमोशाय बंदूकबाज का नया गाना बर्फानी रिलीज हो चुका है और इस गाने में नवाज का अंदाज देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे.

Nawazuddin Siddiqui, Nawazuddin Siddiqui Movie, Babumoshai Bandookbaaz, Babumoshai Bandookbaaz new song, Barfani, Barfani song,  Armaan Malik, Hindi movi, Entertainment news, Bidita Bag
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2017 12:17:21 IST
मुंबई: ‘माना कि टॉल नहीं लेकिन डार्क एंड हैंडसम तो है’. जी हां खुद के बारे में इस तरह से बॉलीवुड स्टार नवाज नवाजुद्दीन सिद्दिकी कह रहे हैं. अब आप कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि बाबूमोशाय बंदूकबाज का नया गाना बर्फानी रिलीज हो चुका है और इस गाने में नवाज का अंदाज देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे.
 
 
नवाजुद्दीन सिद्दिकी और बिदिता बेग के इस गाने में कई ऐसे सीन है जिसे देखकर आप इमरान हाशमी और मल्‍लिका शेरावत के मर्डर के जोशीले रोमांस को भी भूल जाएंगे.बता दें कि इस गाने में बिदिता बेग और नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने बेहद हद बोल्‍ड सीन दिए हैं.
 
 
इस गाने में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और बिदिता बेग के जुनूनी रोमांस को दिखाया गया है. 25 अगस्‍त 2017 को रिलीज होने जा रही फिल्‍म बाबूमोशाय बंदूकबाज के इस गाने को अरमान मलिक ने आवाज दी है जबकि इस गाने का संगीत गौरव डगांवकर ने तैयार किया है. इस गाने के बोल गालिब असद भोपाली ने लिखे हैं.
 
 
बता दें कि फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने एक भाड़े के हत्‍यारे की भूमिका निभायी है जबकि बिदिता बेग फिल्‍म में एक मोची की भूमिका में नजर आएंगी.

Tags