Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मलाइका ने अरबाज को दिया अनोखा बर्थडे गिफ्ट, कहा- मेरे प्यारे ‘अरबूज’ के लिए है ये तरबूज…

मलाइका ने अरबाज को दिया अनोखा बर्थडे गिफ्ट, कहा- मेरे प्यारे ‘अरबूज’ के लिए है ये तरबूज…

बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर और सलमान खाने के प्यारे भाई अरबाज खान आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपनी तलाकशुदा पत्नी मलाइका अरोड़ा और कुछ खास दोस्तों के बीच अनोखे अंदाज में अपना 50 वां जन्मदिन मनाया.

Malaika arora khan, Arbaaz khan, Salman khan, Khan family, Malaika Arbaaz relationship, Bollywood celebrities, conflicts in bollywood, bollywood news, Entertainment news, Hindi news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2017 16:49:23 IST
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर और सलमान खाने के प्यारे भाई अरबाज खान आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपनी तलाकशुदा पत्नी मलाइका अरोड़ा और कुछ खास दोस्तों के बीच अनोखे अंदाज में अपना 50 वां जन्मदिन मनाया.
 
मलाइका ने अरबाज के बर्थडे का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है, जिसमें अरबाज तरबूज काटते नजर आ रहे हैं. मलाइका ने वीडियो को केप्शन देते हुए लिखा है, अरबूज के लिए तरबूज, जन्मदिन की शुभकामनाएं आप हमेशा खुश रहें.
 
 
 

A tarbooz for arbooz …..happy 50 arbaaz happinesssss always @arbaazkhanofficial

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

 
इस वीडियो में आप देख सकेंगे कि कैसे फनी अंदाज में अरबाज तरबूज को काटने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, वो अंतत: तरबूज काटने में कामयाब हो ही जाते हैं.
 
 
बता दें कि मलाइका और अरबाज की मुलाकात लगभग 25 साल पहले एक कॉफी ऐड की शूटिंग के दौरान हुई थी. जहां दोनों को पहली नज़र में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था. करीब पांच साल तक डेटिंग करने के बाद मलाइका और अरबाज ने 1998 में शादी कर ली थी.
 
 
 

Happy bdayyyyy arbaaz….happiness always.

A post shared by Malaika Arora Khan (@malaikaarorakhanofficial) on

 
अपनी शादी पर एक खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में मलाइका ने कहा था की उन्होंने इस रिश्ते में लड़के की भूमिका निभाई थी, जहां अरबाज़ को शादी के लिए प्रोपोज़ उन्ही ने किया था.
 
करीब 24 साल तक एक-दूसरे के साथ हमेशा रहने वाला यह कपल साल 2017 में अलग हो गया. आपको बता दें कि दोनों का अरहान नाम से एक 15 साल का बेटा भी है. इससे पहले दोनों तलाक के बाद भी कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं, चाहे वो जस्टिन बीबर का मुंबई कॉन्सर्ट हो या कोई पारवारिक फंक्शन.

Tags