Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में में नजर आएंगे सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और…

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में में नजर आएंगे सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और…

आज कल लोगों को वेब सीरीज खूब पंसद आ रहे हैं. यही वजह है कि स्टार्स भी वेब सीरीज के पीछे पड़ गये हैं. कई सारे स्टार्स के बाद अब पटौदी के नवाब और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान भी वेब सीरीज में डेब्यू करने को तैयार हैं, जिसका टाइटल है- सेक्रेड गेम्स.

Saif Ali Khan, Nawazuddin Siddiqui, Radhika Apte, Sacred Games, Netflix, Netflix India, Entertainment, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2017 11:43:47 IST
 मुंबई. आज कल लोगों को वेब सीरीज खूब पंसद आ रहे हैं. यही वजह है कि स्टार्स भी वेब सीरीज के पीछे पड़ गये हैं. कई सारे स्टार्स के बाद अब पटौदी के नवाब और बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान भी वेब सीरीज में डेब्यू करने को तैयार हैं, जिसका टाइटल है- सेक्रेड गेम्स. 
 
जी हां, नेटफ्लिक्स इंडिया की वेब सीरीज सीक्रेड गेम्स में सैफ अली खान के अलावा दो और बड़े स्टार्स दस्तक देने को तैयार हैं. इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिक आप्टे भी सैफ अली के साथ मुख्य भूमिका में होंगे. 
 
तीनों स्टार्स ने मुंबई में वेब शो के कार्यक्रम में मौजूद हुए. बताया जा रहा है कि ये शो भारतीय ऑथर विक्रम चंद्र की बेस्ट सेलर उपन्यास सेक्रेड गेम्स पर आधारित होगी. इस शो की शूटिंग भारत में ही होगी.
 
 
इस शो का निर्माण अनुराग कश्यप की प्रोडक्शन हाउस फैन्टम के बैनर तले किया जायेगा. इस शो को डायरेक्ट भी अनुराग कश्यप ही करेंगे.
 
इस सीरीज में सैफ अली खान सरताज सिंह की भूमिका निभाएंगे. इसमें नवाज और राधिका की भूमिका भी काफी दिलचस्प होने वाली है. बता दें कि इससे पहले अमेडन प्राइम भी भारत में वेब सीरीज की दुनिया में कदम रख चुकी है. 
 
बताया जा रहा है कि सैफ अली खान सेक्रेड गेम्स के बाद कबीर खान की वेब सीरीज में भी नजर आने वाले हैं. कबीर खान की वेब सीरीज नेता जी सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज के ऊपर आधारित होगी. 

Tags