Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पटेल की पंजाबी शादी’ ट्रेलर: ऋषि कपूर और परेश रावल के बीच छिड़ी गुजराती-पंजाबी की मजेदार जंग

‘पटेल की पंजाबी शादी’ ट्रेलर: ऋषि कपूर और परेश रावल के बीच छिड़ी गुजराती-पंजाबी की मजेदार जंग

एक बार फिर से अपने मजेदार कॉमेडी से तहलका मचाने आ रहे हैं परेश रावल और ऋषि कपूर. जी हां, बॉलीवुड एक्टर परेश रावल और ऋषि कपूर की जोड़ी जल्द ही 'पटेल की पंजाबी शादी' में पर्दे पर धमाल मचाती नजर आएगी. इन दोनों स्टार की कॉमेडी फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जो काफी मजेदार नजर आ रहा है.

Paresh Rawal, Rishi Kapoor, Patel Ki Punjabi Shaadi, Patel Ki Punjabi Shaadi Trailer, Paresh Rawal and Rishi Kapoor, Vir Das, Payal Ghosh, Enterainment News, Bollywood News, hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2017 11:16:02 IST
मुंबई. एक बार फिर से अपने मजेदार कॉमेडी से तहलका मचाने आ रहे हैं परेश रावल और ऋषि कपूर. जी हां, बॉलीवुड एक्टर परेश रावल और ऋषि कपूर की जोड़ी जल्द ही ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में पर्दे पर धमाल मचाती नजर आएगी. इन दोनों स्टार की कॉमेडी फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जो काफी मजेदार नजर आ रहा है. 
 
ट्रेलर देखने से पता चलता है कि ‘पटेल की पंजाबी शादी’ एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें परेश रावल गुजराती और ऋषि कपूर पंजाबी किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर में दोनों गुजराती और पंजाबी होने का दंभ भरते नजर आते हैं. इसमें परिवार के नोक-झोंक को भी दिखाया गया है.
 
दोनों स्टार गुजराती और पंजाबी को लेकर लड़ाई करते दिख रहे हैं. एक कहते हैं कि अगर गुजराती के सपोर्ट के बिना देश का व्यापार ठप हो जाएगा तो पंजाबी कहता है कि उनके बिना फौज आधी हो जाएगी. इसी रूप में ऋषि कपूर और परेश रावल आपस में नोक झोक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
 
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है संजय छैल ने और प्रोड्यूस कर रहे हैं भारत पटेल. बता दें कि इस फिल्म में वीर दास एक्ट्रेस पायल घोष के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. फिल्‍म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ 15 सितंबर को रिलीज हो रही है. 
 
वीडियो देखें- 
 

Tags