Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मुंबई की बारिश में फंसे अनुपम खेर ने शेयर की ये वीडियो

मुंबई की बारिश में फंसे अनुपम खेर ने शेयर की ये वीडियो

भारी बारिश से मुंबई में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्कूल, कॉलजों और सरकारी विभाग की बारिश के चलते छुट्टी दे दी गई है. लोगों के रेस्कयू के लिए भारतीय नौसेना पूरी तरह तैयार है. इस मूसलाधार बारिश में अभिनेता अनुपम खेर भी फंस गए. अनुपर खेर ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया कि मैं बुरी तरह से मुंबई की बारिश में फंस गया था.

Anupam Kher, Priyanka Chopra, Farhan Akhtar, Bollywood Stars, mumbai monsoon, Mumbai Rains, Heavy rainfall in Mumbai, india navy, rescue, Water logging in Mumbai, Mumbai rainfall, Mumbai local, High tides in Mumbai, High tide alert in Mumbai, BMC, Traffic advisory, Mumbai Police, Mumbai News
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2017 02:45:28 IST
मुंबई. भारी बारिश से मुंबई में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्कूल, कॉलजों और सरकारी विभाग की बारिश के चलते छुट्टी दे दी गई है. लोगों के रेस्कयू के लिए भारतीय नौसेना पूरी तरह तैयार है. इस मूसलाधार बारिश में अभिनेता अनुपम खेर भी फंस गए. अनुपर खेर ने अपने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया कि मैं बुरी तरह से मुंबई की बारिश में फंस गया था. 
 
 
बॉलीवुड में सैंकड़ों फिल्में कर चुके अभिनेता अनुपम खेर मंगलवार को मुंबई की भारी बारिश में फंस गए. अनुपम ने अपनी कार से एक वीडियो बनाया जिससे पता चला कि उनकी कार पानी में फंस गई थी. उन्होंने ट्वीटर पर ये जानकारी देते हुए बताया कि मैंने अपने एक दोस्त से मदद मांगी जिन्होंने अपनी बेटी के साथ आकर मुझे यहां से निकाला.
 
अनुपम खेर के बाद बॉलीवुड हस्ती फरहान अख्तर का भी बारिश को लेकर ट्वीट आया. फरहान ने लोगों एक को एक हेल्पलाइन नंबर शेयर किया और लिखा कि बारिश में फंसे लोग इस नंबर पर कॉल कर खाने और रहने की जरूरी चीजों को आसानी से पा सकते हैं.
 
 
बेशक प्रिंयका चोपड़ा आजकल अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट के चलते चर्चा में रहती हो लेकिन प्रिंयका का मन मुंबई में ही रहता है. प्रिंयका ने भी बारिश में लोगों को मुसीबत से बचने के लिए हेल्पलाइन मुहैया करवाई. प्रिंयका ने लिखा कि आप बीएमसी के 1916 पर कॉल कर सकते हैं.

Tags