Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई में बारिश के हाल ऐसे ही रहे तो बुधवार को सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है छुट्टी

मुंबई में बारिश के हाल ऐसे ही रहे तो बुधवार को सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है छुट्टी

भारी बारिश को देखते हुए मुंबई में सभी सरकारी कर्मचारियों को बुधवार को छुट्टी मिल सकती है. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सुमित मलिक ने आदेश जारी करते हुए कहा है अगर कल तेज बारिश हुई तो सभी कर्मचारियों को छुट्टी मिलेगी

Government employee, Maharashtra Education Minister, Vinod Tawde, Mumbai rain, CM Devendra Fadnavis, mumbai monsoon, Mumbai Rains, Heavy rainfall in Mumbai, Water logging in Mumbai, Mumbai rainfall, Mumbai local, High tides in Mumbai, High tide alert in Mumbai, BMC, Traffic advisory, Mumbai Police, Mumbai News
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2017 18:15:04 IST
मुंबई: भारी बारिश को देखते हुए मुंबई में सभी सरकारी कर्मचारियों को बुधवार को छुट्टी मिल सकती है. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सुमित मलिक ने आदेश जारी करते हुए कहा है अगर कल तेज बारिश हुई तो सभी कर्मचारियों को छुट्टी मिलेगी. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवा के लिए जो लोग जरूरी होंगे उन्हें ड्यूटी पर आना होगा.
 
इसके अलावा जो लोग ऑफिस आराम से आ सकते हैं वह चाते तो आ सकते हैं. बाकी जो छुट्टी करना चाहे वो छुट्टी ले सकते हैं. बता दें कि इससे पहले भारी बारिश और जलभरा को देखते हुए महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने बुधवार को मुंबई के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. बता दें कि मुंबई में तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.
 
 
आज हो रही बारिश के कारण मुंबई में चारों तफर जल सैलाब ही नजर आ रहा है.  लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. बारिश पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से सीसीटीवी की मदद से इलाकों पर नजर रखी जा रही है. सीएम देवेंद्र फडणवीस खुद कंट्रोल रूम पहुंच का सीसीटीवी की मदद से सभी इलाकों में हो रही बारिश का जायजा लिया. 
मुंबई में आ हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. भारी बारिश की वजह से रेल, हवाई सेवा, और सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ है. बीएमसी ने लोगों की परेशानियों के ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिये है.
 
 
मुंबई पुलिस: 100
बीएमसी इमरजेंसी नंबर: 1916
फायर ब्रिगेड: 101, 02226677555
आरपीएफ (रेलवे): 1800111322
सेंट्रल रेल: 22620173
वेस्टर्न रेल: 23094064
 
लगातार हो रही बारिश की वजह से यातायात ठप हो गया है. लोकल ट्रेन का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया है. सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं. सरकार ने सभी कंपनियों को निर्देश जारी कर कहा है कि वो अपने कर्मचारियों को जल्दी घर जाने दे. इसके अलावा सीएम ने लोगों से ये भी अपील की है कि वो घरों में ही रहें और बहुत ज्यादा जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें.

Tags