Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO: मुंबई में आसमान से बरसी आफत, बेडरूम तक घुसा बारिश का पानी

VIDEO: मुंबई में आसमान से बरसी आफत, बेडरूम तक घुसा बारिश का पानी

बारिश इस कदर कहर बरपा रही है कि लोगों का घरों में रूकना हराम हो गया है. घर के सारे सामान पानी में तैर रहे हैं. स्थिति ऐसी बन गई है कि बेडरूम तक पानी भर गया है, घर की पूरी गृहस्थी एक झटके में पानी में बह गई

Mumbai Rains, Heavy rainfall in Mumbai, High tides, High tides in Mumbai, Mumbai Airport, flights delay, High tide alert in Mumbai, Water logging in Mumbai, Water logging, Mumbai rainfall, Devendra Fadanvis, Mumbai News, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2017 17:39:43 IST
मुंबई: बारिश इस कदर कहर बरपा रही है कि लोगों का घरों में रूकना हराम हो गया है. घर के सारे सामान पानी में तैर रहे हैं. स्थिति ऐसी बन गई है कि बेडरूम तक पानी भर गया है, घर की पूरी गृहस्थी एक झटके में पानी में बह गई. अब मुंबई की सड़कों पर नजर डाले तो वहां भी दिला दहला देने वाला नजारा सामने आता है.
 
उसी सड़क पर ट्यूब की बोट भी चल रही है और बस भी. बोटे में छोटे बच्चे बैठे हैं जिनके घर वाले सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं. घुटने से उपर पानी भरा हुआ है. फिर भी जिंदगी की संघर्ष जारी है. किसी तरह से बोट के सहारे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. जबकि कुछ लोग रोड किनारे पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन बारिश है कि थमने का नाम नहीं ले रही. 
 
बारिश पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से सीसीटीवी की मदद से इलाकों पर नजर रखी जा रही है. सीएम देवेंद्र फडणवीस खुद कंट्रोल रूम पहुंच कर सीसीटीवी की मदद से सभी इलाकों में हो रही बारिश का जायजा लिए. 
 
 
कंट्रोल रूम की सहायता से बारिश में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा रहा. मुंबई में आ हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. भारी बारिश की वजह से रेल, हवाई सेवा, और सड़क पर यातायात भी प्रभावित हुआ है. बीएमसी ने लोगों की परेशानियों के ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिये है.
 
मुंबई पुलिस: 100
बीएमसी इमरजेंसी नंबर: 1916
फायर ब्रिगेड: 101, 02226677555
आरपीएफ (रेलवे): 1800111322
सेंट्रल रेल: 22620173
वेस्टर्न रेल: 23094064
 
 
लगातार हो रही बारिश की वजह से यातायात ठप हो गया है. लोकल ट्रेन का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया है. सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं. सरकार ने सभी कंपनियों को निर्देश जारी कर कहा है कि वो अपने कर्मचारियों को जल्दी घर जाने दे. इसके अलावा सीएम ने लोगों से ये भी अपील की है कि वो घरों में ही रहें और बहुत ज्यादा जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें.

Tags