Inkhabar

… तो यह थी सैफ के ‘रेस-3’ से बाहर होनें की वजह

मुंबई: सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ‘रेस’ फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग की कास्टिंग लगभग तह हो गई है. फिल्म में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज का नाम तय बताया जा रहा है. अब खबर यह है कि इस फिल्म के लिए सैफ अली खान को भी प्रस्ताव मिला था लेकिन सैफ ने ‘रेस-3’ में काम […]

Saif ali khan, Race 3, Saif in Race series, Saif in Race 3, Salman khan in Race 3, Jacqueline fernandez in race 3, Salman and Jacqueline fernandez, No saif in race 3, Race 3 songs, Race 3 news, Entertainment news, Hindi news, India news
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2017 13:01:43 IST
मुंबई: सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर ‘रेस’ फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग की कास्टिंग लगभग तह हो गई है. फिल्म में सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिज का नाम तय बताया जा रहा है. अब खबर यह है कि इस फिल्म के लिए सैफ अली खान को भी प्रस्ताव मिला था लेकिन सैफ ने ‘रेस-3’ में काम करने सें मना कर दिया. 
 
आपको बता दें कि सैफ इसी फ्रेंचाइजी के पहले और दूसरे भाग में मुख्य भूमिका निभा चुकें हैं. खबरों के मुताबिक सैफ को ‘रेस-3’ में सेकेंड लीड हीरो का ऑफर दिया गया था लेकिन नवाब साहब ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. फिल्म के मेन हीरो सलमान हैं और ऐसे में सैफ भला सेकेंड लीड के लिए कैसे मान जाते.
 

रेस की सीक्वल ‘रेस-3’ में नजर आएंगे सलमान खान, रेमो डीसूजा हो सकते हैं फिल्म के डॉयरेक्टर !

बताया जा रहा है कि सैफ ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि सलमान के स्टारडम के सामने उन्हें अपना जादू फीका पड़ता पहले से ही दिख रहा था. लिहाजा उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया.
 
‘रेस-3’ पिछले काफी समय से अपनी लीड हीरोइन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी. फिल्म के लिए कई नामों की चर्चा हो रही थी. चाहे वो डेजी शाह हो या दीपिका पादुकोण या पूरे विश्व में अपनी अदाकारी का झंडा बुलंद करवाने वाली प्रियंका चोपड़ा लेकिन अब इस फिल्म के लिए श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिज के नाम पर मुहर लग गई है.
 
 
पिछले दिनों खबर आई थी की सलमान इस फिल्म के लिए ‘रेमो डी सूजा’ को डायरेक्टर के रूप में चाहते थे जबकि इस फिल्म के पिछले दो पार्टस को अब्बास मस्तान डायरेक्ट कर चुकें हैं. हालांकि इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें फिल्म ‘रेस-3’ की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी.

Tags