Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पूर्व सेंसर बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी बने ‘जूली 2’ के डिस्ट्रिब्यूटर

पूर्व सेंसर बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी बने ‘जूली 2’ के डिस्ट्रिब्यूटर

सेंसर बोर्ड के चीफ पद से हटने के बाद पहलाज निहलानी ने एक बार फिर अपने काम की ओर रुख कर लिया है. पहलाज निहलानी डॉयरेक्टर शिवदासानी की अपकमिंग बोल्ड फिल्म 'जूली 2' को प्रजेंट करने जा रहे हैं. इस फिल्म में राय लक्ष्मी लीड रोल में दिखाई देंगी. यह फिल्म साल 2004 में आई जूली की सीक्वल है.

Pahlaj Nihalani, Pahlaj Nihalani, Distribute Julie 2,  Julie 2, Julie 2 teaser trailer, Julie 2 teaser, Raai Laxmi, Teaser trailer, Ravi Kishen, Deepak Shivdasani, neha dhupia, Julie 2 release date, entertainment news, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2017 08:25:34 IST
मुंबई. सेंसर बोर्ड के चीफ पद से हटने के बाद पहलाज निहलानी ने एक बार फिर अपने काम की ओर रुख कर लिया है. पहलाज निहलानी डॉयरेक्टर शिवदासानी की अपकमिंग बोल्ड फिल्म ‘जूली 2’ के डिस्ट्रिब्यूटर बनने जा रहे हैं. इस फिल्म में राय लक्ष्मी लीड रोल में दिखाई देंगी. यह फिल्म साल 2004 में आई जूली की सीक्वल है.
 
मीडिया के अनुसार पहलाज 1964 से फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर सेक्टर में काम कर रहे हैं. वहीं पहलाज निहलानी जो अपने कार्यकाल में फिल्मों के सीन्स पर सिर्फ कैंची चलाने के लिए जाने जाते रहे हैं. पहलाज निहलानी के द्वारा बनाई गयी फिल्म अंदाज और आंखे को भला कौन भूल सकता है. अंदाज फिल्म का डबलमीनिंग सॉन्ग आज भी लोगों को याद होगा.
 
 
अभी हाल में ही फिल्म जूली 2 का टीजर लांच किया गया था. जिसमें राय लक्ष्मी बेहद आकर्षक और बोल्ड दिखाई दे रही थी. राय लक्ष्मी टीजर में हॉट एंड बोल्ड सीन करती हुईं दिख रही हैं. टीजर ट्रेलर में फिल्म के गाने ‘ओ जूली’ का धुन भी सुनाई दे रही थी. टीजर में राय लक्ष्मी ने हॉट बिक्नी ड्रेस पहनी हुई थी और बीच पर नजर आ रही थीं. 
 
 
बता दें इस फिल्म को दीपक शिवदासानी ने निर्देशित किया है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर विजय नायर हैं. ये फिल्म 2004 में आई जूली का स्किवल है. फिल्म जूली से नेहा धूपिया ने बॉलीवुड में चर्चा बटोरी थी.

Tags