Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘जूली 2’ की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी कर चुकी हैं MS धोनी को डेट!

‘जूली 2’ की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी कर चुकी हैं MS धोनी को डेट!

जूली 2 से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही राय लक्ष्मी इन दिनों सुर्खियों में छाई रहती हैं. 2 सितंबर को रिलीज होने जा रही ये फिल्म नेहा धूपिया की जूली फिल्म का स्किवल है. खास बात ये है कि फिल्म की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी क्रिकेटर धोनी की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं.

mahender singh dhoni, ms dhoni, Julie 2, Julie 2 teaser trailer, Julie 2 teaser, Raai Laxmi, Teaser trailer, Ravi Kishen, Deepak Shivdasani, neha dhupia, Julie 2 release date, entertainment news, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2017 07:14:31 IST
मुंबई. जूली 2 से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही राय लक्ष्मी इन दिनों सुर्खियों में छाई रहती हैं. 2 सितंबर को रिलीज होने जा रही ये फिल्म नेहा धूपिया की जूली फिल्म का स्किवल है. खास बात ये है कि फिल्म की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी क्रिकेटर धोनी की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं.
 
जी हां, मीडिया की मानें तो कुछ समय के लिए धोनी और राय लक्ष्मी रिलेशनशिप में थे. लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन टिक नहीं पाया. 2011 आईपीएल के दौरान धोनी और राय के बीच अफेयर था. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. जिसके बाद धोनी ने साक्षी से शादी कर ली थी.
 
 
बता दें हाल में ही जूली2  फिल्म का ट्रीजर रिलीज हुआ था जिसके बाद से राय लक्ष्मी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल है. ‘जूली 2’ के टीजर में राय लक्ष्मी बेहद आकर्षक और बोल्ड दिखाई दे रही है. राय लक्ष्मी टीजर में हॉट एंड बोल्ड सीन करती हुईं दिख रही हैं. इस टीजर ट्रेलर में फिल्म के गाने ‘ओ जूली’ का धुन भी सुनाई दे रही है. टीजर में राय लक्ष्मी ने हॉट बिक्नी ड्रेस पहनी हुई है और बीच पर नजर आ रही हैं.
 
 
बता दें ये फिल्म रिलीज होने से पहले कई वजहों से चर्चा में हैं. इस फिल्म से पूर्व सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने भी रिश्ता जोड़ लिया है. पहलाज निहलानी इस फिल्म के डिस्ट्रिब्यूटर है. गौरतलब है कि जूली-2 को दीपक शिवदासानी ने निर्देशित किया है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर विजय नायर हैं. ये फिल्म 2004 में आई जूली का स्किवल है. फिल्म जूली से नेहा धूपिया ने बॉलीवुड में चर्चा बटोरी थी.

Tags