Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फोटो गैलरी: वैज्ञानिकों ने माना है धरती पर कोई ‘अप्सरा’ है तो वो हैं केली ब्रूक

फोटो गैलरी: वैज्ञानिकों ने माना है धरती पर कोई ‘अप्सरा’ है तो वो हैं केली ब्रूक

ब्रिटिश मॉडल केली ब्रूक की ब्यूटी और बोल्डनेस का दीवाना तो हर कोई था लेकिन अब तो 'साइंस' के मुताबिक भी केली ब्रूक की बॉडी है दुनिया की सबसे ब्यूटीफूल एंड परफेक्ट बॉडी.

TV presenter Kelly Brook,  Scientists of Texas University research, Perfect Body, Kelly Brook, Kelly is a British model, Actress and TV presenter, Hollywood News, hollywood
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2017 17:11:32 IST

लंदन: ब्रिटिश मॉडल केली ब्रूक की ब्यूटी और बोल्डनेस का दीवाना तो हर कोई था लेकिन अब तो ‘साइंस’ के मुताबिक भी केली ब्रूक की बॉडी है दुनिया की सबसे ब्यूटीफूल एंड परफेक्ट बॉडी.

Inkhabar

ये हम नहीं कह रहें बल्कि एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि केली का बॉडी का सब कुछ वैसा ही है जैसा यूनिवर्सिटी के रिसर्चर साइंटिस्ट ने परफेक्ट बॉडी के लिए तय किया है.

Inkhabar

मतलब इस साइज की बॉडी सबसे ‘परफेक्ट बॉडी’ होती है, साइंस के हिसाब से ऐसी बॉडी वाली लड़की सबसे परफेक्ट होती है.

Inkhabar

रिसर्च के मुताबिक ‘जिस लड़की की हाइट 5 फीट 6 इंच हो और जिसके बस्ट-वजन और हिप का रेशियो 99-63-91 के होगा.

Inkhabar

रिपोर्ट्स के मुताबिक टेक्सास विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अपने तरफ से कई लोगों पर रिसर्च किया. और सभी रिसर्च के बाद पाया गया कि दुनिया में सबसे परफेक्ट बॉडी ब्रिटिश मॉडल केली ब्रूक की है.

Inkhabar

इस रिसर्च में वजन, हाइट, हेल्थ, बाल, चेहरे का आकार, शरीर का आकार और सर्जरी के बिना इन सभी मापों के आधार पर परफेक्ट बॉडी के आकार के बारे में जांच की गई.

Dussehra 2017: मैसूर का दशहरा देखने की सोच रहे हैं तो पढ़ ले ये खबर

Inkhabar

सभी रिसर्च के बाद आखिरकार परफेक्ट और नेचुरल बॉडी के तौर पर केली ब्रूक को चुना गया.

 

Inkhabar

इस रिसर्च में जिस मानदंड को फॉलो किया गया, केली सभी मापदंडो पर खरी उतरी. वैज्ञानिकों ने परफेक्ट बॉडी की परिभाषा देते हुए कहा कि केली का बॉडी बिल्कुल नेचुरल है .

फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी को SC में बड़ा झटका, रेप केस में अग्रिम जमानत से इंकार

Inkhabar

बता दें कि कुछ दिन पहले ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस केली ब्रूक ने एक बार फिर से अपने जिस्म की नुमाइश की थी और इस बार उन्होंने ‘रीबॉक’ की नई श्रृंखला के जूतों के विज्ञापन के लिए अपने कपड़े भी उतारे थे.

ब्रिटेन का सर्वे: धन-दौलत से नहीं जी भर सोने और मन भर सेक्स से खुश होते हैं लोग

Inkhabar

हाल ही में 5,00,000 डॅलर के एवज में प्लेबॉय पत्रिका के लिए नेकेड फोटो खिंचवाने वाली यह 30 वर्षीय अदाकारा रीबॉक की ‘इजी टोन’ श्रृंखला के जूतों के लिए मॉडल चुना गया हैं.  केली का यह विज्ञापन समूचे ब्रिटेन और अमेरिका में दिखाया जाएगा.

चावल करेगा कमाल, सिर्फ 2 हफ्ते में दिखने लगेंगे जवां और खूबसूरत

Inkhabar

Tags