Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस हिना खान प्रोफाइल: ‘खतरों के खिलाड़ी’ की फाइनलिस्ट सलमान के घर में

बिग बॉस हिना खान प्रोफाइल: ‘खतरों के खिलाड़ी’ की फाइनलिस्ट सलमान के घर में

पिछले कई सालों से सलमान खान के प्रेजेंस में टीवी रियलिट शो 'बिग बॉस' धमाल मचा रहा है. इस बार फिर से नये क्लेवर और तेवर के साथ बिग बॉस के 11वें सीजन का आगाज 1 अक्टूबर से होना वाला है. मगर इस बार हिना खान को लेकर भी शो के दर्शकों में खूब चर्चा है.

Bigg Boss 11, Salman khan, Hina Khan
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2017 11:40:27 IST
मुंबई. पिछले कई सालों से सलमान खान के प्रेजेंस में टीवी रियलिट शो ‘बिग बॉस’ धमाल मचा रहा है. इस बार फिर से नये क्लेवर और तेवर के साथ बिग बॉस के 11वें सीजन का आगाज 1 अक्टूबर से होना वाला है. मगर इस बार हिना खान को लेकर भी शो के दर्शकों में खूब चर्चा है. 
 
वैसे तो बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसके कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी पहले से चर्चे होते रहते हैं. मगर टीवी का मशहूर चेहरा रहीं हिना खान पर इस बार सबकी निगाहें हैं. जी हां, इस बार बिग बॉस के घर में हिना खान अपना जलवा बिखेरतीं नजर आएंगी. 
 
हिना खान टीवी जगह का मशहूर चेहरा हैं. हिना खान ने स्टार प्लस के मशहूर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ में अक्षरा के किरदार से टीवी की दुनिया में अपनी पहचान कायम की है. हिना खान हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आईं थीं, जिसमें उनका अलग ही रूप देखने को मिला था. 
 
 
छोटे पर्दे की ये अक्षरा की नाम से मशहूर हिना खान स्टार प्लस के अन्य धारावाहिक ‘सपना बाबुल का’, ‘बिदाई’, ‘चाँद छूपा बादल में’ और मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो 3 में अतिथि भूमिका में दिख चुकी हैं. खबरों की मानें तो रॉकी जायसवाल हिना के बॉय फ्रेंड हैं.
 
Inkhabar
 
बता दें कि हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर में हुआ है. उन्होंने गार्गी महाविद्यालय, दिल्ली से पढ़ाई की है. उन्हें स्टार परिवार पुरस्कार के रूप में कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. वैसे तो इन्होंने धारावाहिक में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, मगर अब देखना होगा कि बिग बॉस के घर में ये क्या गुल खिलाती हैं. 

Tags