Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना के बचाव में उतरी बहन रंगोली, ऋतिक से पूछा- क्या ये तस्वीर फोटोशॉप है?

कंगना के बचाव में उतरी बहन रंगोली, ऋतिक से पूछा- क्या ये तस्वीर फोटोशॉप है?

कंगना-ऋतिक विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. बुधवार को ऋतिक ने मुंबई क्राइम ब्रांच में कंगना के खिलाफ 29 पन्नों की शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल रनौत ने ऋतिक को ट्विटर पर टैग करते हुए उन्हें सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया.

Kangana Hrithik Controversy, Kangana Hrithik Relationship, rangoli chandel, photoshop picture, Twitter
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2017 14:47:32 IST
नई दिल्लीः कंगना-ऋतिक विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. बुधवार को ऋतिक ने मुंबई क्राइम ब्रांच में कंगना के खिलाफ 29 पन्नों की शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल रनौत ने ऋतिक को ट्विटर पर टैग करते हुए उन्हें सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया. रंगोली ने लिखा, ‘क्या आपकी पत्नी भी आपको अपने अफेयर से नहीं रोक सकीं. क्यों आप हमेशा इसे उनसे छ‍िपाते रहे? मैं नहीं जानती, लेकिन हम सबने ये अफवाह पढ़ी है कि आपकी एक्स वाइफ का आपके दोस्त के साथ अफेयर था. रंगोली यहीं नहीं रूकी. उन्होंने लिखा, ‘ऋतिक तुमने अपने स्टेटमेंट में कहा कि कंगना ने फोटोशॉप तस्वीर जारी की है. जो तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी क्या उसमें तुम कंगना की कमर पकड़कर नहीं खड़े हो? फोटो में तुम बेहूदा तरीके से खड़े हो. कंगना जरा भी दिलचस्पी नहीं ले रही है. रंगोली ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और लिखा, ‘ऋतिक की पीआर कंपनी ने कंगना की छवि को धूमिल करने की हर संभव कोशिश की. फर्जी खबरें बनाईं कि कंगना जबरदस्ती ऋतिक के साथ नाम जोड़ना चाह रही है. ऋतिक के कहने पर ही कंगना को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. 2016 में ऋतिक ने कहा था कि एक ढोंगी कंगना को बेवकूफ बना रहा है और मेरा लक्ष्य कंगना नहीं बल्कि वो ढोंगी है.’
 
 
‘ऋतिक ने इस मामले में तीन वकील बदल डाले और हर हाल में कंगना को मानसिक तौर पर बीमार साबित करने की कोशिश की.’ रंगोली पूछती हैं, ‘सबको बताओ कि आखिर कौन है वो ढोंगी? अगर कोई नहीं है तो कंगना की मेडिकल रिपोर्ट दिखाओ. पैसों के बल पर यह सब काम नहीं करेगा और पेड ट्रोलर्स तुम्हारी मदद नहीं कर पाएंगे.’ऋतिक के सभी दावों को खारिज करते हुए कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, ‘मेरी क्लाइंट ऋतिक रोशन को डेट कर रही थी, जो उस समय एक शादीशुदा पुरुष थे. यह फैक्ट है कि ऋतिक ने कभी कंगना को किसी तरह की फोटो लेने और डेटा रखने की इजाजत नहीं दी. इसका सीधा मतलब है कि वे (ऋतिक) अपनी इमेज को बचाना चाहते थे’.
 
वहीं दूसरी ओर ऋतिक ने सफाई पेश करने के लिए अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में ऋतिक ने लिखा, ‘मुझे इस कीचड़ में जबरदस्ती घसीटा गया है. सच्चाई यह है कि मैं इस लेडी से कभी पर्सनली नहीं मिला. हां हमने साथ काम किया है, लेकिन प्राइवेट में हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई. समझने की कोशिश करिए कि मैं किसी अफेयर के आरोप के खिलाफ नहीं लड़ रहा हूं या मैं अच्छे इंसान की इमेज नहीं बनाना चाहता. मुझे अपनी गलतियों के बारे में पता है. लेकिन इन सबसे सभी को तकलीफ हो रही है.’

Tags