Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 11: विकास गुप्ता, आकाश डडलानी और बेनफाश शोनवाल्ला के बीच हाथापाई

बिग बॉस 11: विकास गुप्ता, आकाश डडलानी और बेनफाश शोनवाल्ला के बीच हाथापाई

विकास गुप्ता अब घर के ऐसे सदस्य बन गए है जिनकी अभी तक सभी लोगों से लड़ाई हो चुकी है. कुछ दिन पहले विकास गुप्ता की लड़ाई हिना खान से तो अब घर के रैपर आकाश डडलानी और पुनिश शर्मा से हो गई है.

bigg boss 11, akash dadlani, Punish Sharma, vikas gupta, benafsha soonawalla
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2017 09:00:27 IST

मुंबई: विकास गुप्ता अब घर के ऐसे सदस्य बन गए है जिनकी अभी तक सभी लोगों से लड़ाई हो चुकी है. कुछ दिन पहले विकास गुप्ता की लड़ाई हिना खान से तो अब घर के रैपर आकाश डडलानी और पुनिश शर्मा से हो गई है. इस लड़ाई में उनका साथ दे रही हैं बेनफाश शोनवाल्ला. बेनपाश ने पुनिश के तरफ हाथ दिखाते हुए कहा कि तीन हफ्ते से बच्चा समझ के छोड़ रही हूं लेकिन अब नहीं. पूरा मामला यह था कि बिग बॉस 11 में लग्जरी बजट का दिन है और घरवालों को इसके लिए स्पेशल कार्य दिए गए है. इस कार्य के दौरान घरवालों को दो टीम में बांटा गया. एक तरफ घरवालों में ऐसे लोगों को शामिल किया जो पार्टीसिपेंट थे और एक तरफ ऐसे लोग थे जो उन्हें परेशान करेंगे. इस कार्य में घर के विकास गुप्ता, हिना खान, अर्शी खान, बेफानश, सपना चौधरी, हितेन तेजवानी बतौर पार्टीसिपेंट थे. आपको बता दें कि इस पूरे खेल का नाम दिया गया जो ‘.मुड़ गया वह उड़ गया’

इस कार्य के दौरान आकाश और पनिश काफी गुस्से में दिखे और पूरे टास्क के दौरान वह लोगों को काफी परेशान करते नजर आएं. गुस्सा की खास वजह भी थी क्योंकि घर से बाहर जाने के लिए ये लोग नॉमिनेट हुए हैं. इनमें से है सपना चौधरी, आकाश डडलानी, पुनिश शर्मा, लव त्यागी, हिना खान है.

बता दें कि पिछले दिन बिग बॉस हाउस के एलिमिनेशन राउंड में लेडी तांत्रिक शिवानी दुर्गा आउट हो गई थी. साथ ही आपको बताते चले कि शिवानी दुर्गा नोएडा की रहने वाली और वह एक अघोरी तांत्रिक हैं. यहां तक दुर्गा ने अमेरिका के शिकागो यूनिवर्सिटी से पीएचडी की और साथ ही वह तंत्र-मंत्र में यकीन भी करती हैं. शिवानी ने घर में एंट्री करते ही यह बात कही थी कि स्वामी ओम और फिर राम रहीम की हरकतों की वजह से साधू समाज की छवि को बहुत नुकसान पहुंचा है इसलिए वह इस निगेटिव इमेज को सुधारने का काम करेंगी लेकिन ऐसा कुछ होता इससे पहले वह घर से बाहर हो गई हैं.

पद्मावती दीपिका पादुकोण को लगातार दूसरे साल ‘सेक्सिएस्ट वूमन अलाइव’ के लिए सबसे ज्यादा वोट मिलें

बिग बॉस 11 एलिमिनेशन राउंड : लेडी तांत्रिक शिवानी दुर्गा घर से OUT, हिना को लेकर खोले कई राज

Tags