Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tiger Zinda Hai First Look Poster: टाइगर जिंदा है का फर्स्ट पोस्टर out होते ही क्या हो गया है सलमान को

Tiger Zinda Hai First Look Poster: टाइगर जिंदा है का फर्स्ट पोस्टर out होते ही क्या हो गया है सलमान को

सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का फर्स्ट पोस्टर जारी किया गया. साथ ही सलमान ने एक बहुत ही इमोशनल ट्वीट किया. सलमान ने लिखा 'टाइगर बहुत कम जिंदा है'...बीना बाजी मेरी मां है मैंने प्यार क्यों किया से.

Salman Khan, Tiger Zinda Hai, Tiger Zinda Hai First Look, Salman Khan Tiger Zinda Hai, Tiger   Zinda Hai movie release date, Tiger Zinda Hai movie, Katrina Kaif, Christmas 2017
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2017 12:34:19 IST
मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का फर्स्ट पोस्टर जारी किया गया. साथ ही सलमान ने एक बहुत ही इमोशनल ट्वीट किया. सलमान ने लिखा ‘टाइगर बहुत कम जिंदा है’…बीना बाजी मेरी मां है मैंने प्यार क्यों किया से. उन्होंने ये शानदार किताब लिखी है और साथ ही ये शानदार फोटो क्लिक किया है…कमाल करती हो’. इस मैसेज से आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि सलमान ने लुप्त होते हुए बाघ के तरफ लोगों का ध्यान दिलाया है.
 
बता दें कि आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है और इसमें सिर्फ सलमान दिख रहे हैं. इस लुक से कैटरीना गायब है. लेकिन एक और कारण हो सकता है कि डायरेक्टर कैटरीना कैफ का अलग से पोस्टर जारी करें. और पोस्टर में सिर्फ सलमान को को जगह देने का कारण यह भी हो सकता है कि सबका ध्यान सिर्फ सलमान पर रहे.

बता दें कि ‘टाइगर जिंदा है’ 2012 में रिलीज हुई ‘एक था टाइगर’ का सिक्वल है. इस फिल्म ने  पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाते हुए 32 करोड़ कमाए थे और टोटल कमाई 320 करोड़ तक पहुंच गई. लेकिन इस फिल्म ने आदित्य चोपड़ा ने फिल्म में कई तरह के बदलाव किए हैं. फिल्म के डायरेक्टर और स्क्रीनप्ले राइटर को बदल कर इस बार कबीर खान और नीलेश मिश्र की जगह दोनों काम अली अब्बास जफ़र को सौंपा गया. आपको बता दें कि अली अब्बास लेखनी के बाद डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे हैं. इससे ठीक पहले वो सलमान की सुल्ताम में भी ये दोनों जिम्मेदारियां उठा चुके हैं.

Tiger Zinda Hai Unseen Photo and Video: सलमान और कैटरीना की टाइगर जिंदा है की अनदेखी शूटिंग फोटो और वीडियो

टाइगर जिंदा है के फर्स्ट लुक पोस्टर में सलमान खान: एक जख्मी बाघ जैसा शिकार कोई नहीं करता

Tags