Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘स्प्लिट्सविला’ EX- कंटेस्टेंट गौरव अरोड़ा Photos: सेक्स चेंज करवाकर गौरव अरोड़ा बने गौरी अरोड़ा

‘स्प्लिट्सविला’ EX- कंटेस्टेंट गौरव अरोड़ा Photos: सेक्स चेंज करवाकर गौरव अरोड़ा बने गौरी अरोड़ा

मशहूर टीवी शो ‘स्प्लिट्सविला’ सीजन 8 के कंटेस्टेंट रह चुके गौरव अरोड़ा एक बार फिर से अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल दिल्ली के गौरव अरोड़ा अब गौरी अरोड़ा बन गए हैं, जी हां गौरव अपना सेक्स चेंज करवा चुके हैं और गौरव से गौरी बन गए हैं.

Splitsvilla season 8 contestant, Gaurav Arora, Splitsvilla contestant Gaurav Arora
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2017 07:23:15 IST
मुंबई: मशहूर टीवी शो ‘स्प्लिट्सविला’ सीजन 8 के कंटेस्टेंट रह चुके गौरव अरोड़ा एक बार फिर से अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल दिल्ली के गौरव अरोड़ा अब गौरी अरोड़ा बन गए हैं, जी हां गौरव अपना सेक्स चेंज करवा चुके हैं और गौरव से गौरी बन गए हैं. गौरव ‘स्प्लिट्सविला’ के बाद से गायब थे, लेकिन शो के दौरान उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इतने दिनों तक टीवी जगत ले दूर रहने के बाद अब गौरव सेक्स चेंज कराकर लौटें हैं और गौरी बनकर टीवी में अपनी नई पहचान बनाने को तैयार हैं.
 
‘स्प्लिट्सविला’ सीजन 8 टीवी की दुनिया में नाम कमा चुके गौरव अरोड़ा अब गौरी अरोड़ा बन चुके हैं. इस बात का सबूत उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके दी हैं. गौरव अरोड़ा उर्फ गौरी अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहुत सारी तस्वीरें शेयर की हैं. 
 
इन तस्वीरों में गौरव उर्फ गौरी काफी सुंदर लग रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक से एक तस्वीरें और वीडियो अपलोड किए हैं. या यू कहें कि इन तस्वीरों में गौरी एक सुंदर फीमेल मॉडल की तरह नजर आ रही हैं. बता दें कि जब गौरव ‘स्प्लिट्सविला’ में थे तो काफी लड़कियां उनके पीछे पागल थीं. 
 
 

#diwali2017

A post shared by GAURI ARORA (@gauriarorafficial) on

स्पॉट बॉय में छपी खबर के अनुसार गौरव अरोड़ा ने अपना सेक्स चेंज कराने को लेकर कहा है कि वो सेक्स चेंज करवाकर गौरी अरोड़ा बनकर खुद को बहुत खूबसूरत महसूस कर रही हैं. गौरी ने आगे यह भी कहा कि अपने सफर में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है और अब उम्मीद करती हैं कि इससे बाकी लोगों को भी खुल कर सामने आने की हिम्म्त मिलेगी. इसके अलावा गौरी ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि वो बचपन से ही जानती थीं कि वो एक महिला हैं. गौरव अरोड़ा उर्फ गौरी ने आगे यह भी कहा कि वो हमेशा आदमियों की तरफ अट्रेक्शन फील करती थीं.
 
 

A post shared by GAURI ARORA (@gauriarorafficial) on

 
 

Once u go thick you won’t want a stick!!!

A post shared by GAURI ARORA (@gauriarorafficial) on

 
 

 

A post shared by GAURI ARORA (@gauriarorafficial) on

 

#messyhairdontcare

A post shared by GAURI ARORA (@gauriarorafficial) on

Tags