Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक्टर आदित्य पंचोली से मांगी 25 लाख की फिरौती, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

एक्टर आदित्य पंचोली से मांगी 25 लाख की फिरौती, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

हमेशा विवादों में रहने वाले अभिनेता और फिल्म निर्माता आदित्य पंचोली को फोन कर जाने से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. आदित्य पंचोली ने मुंबई के वर्सोवा थाने में इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है.

Aditya Pancholi, Extortion call, Versova PS, Mumbai Police
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2017 05:57:33 IST
नई दिल्ली: हमेशा विवादों में रहने वाले अभिनेता और फिल्म निर्माता आदित्य पंचोली को फोन कर जाने से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. आदित्य पंचोली ने मुंबई के वर्सोवा थाने में इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. खबर के अनुसार किसी अज्ञात शख्स ने आदित्य पंचोली को फोन कर जान से मारने की धमकी देते हुए 25 लाख रुपए के फिरौती की मांग की है. वहीं पुलिस ने आदित्य पंचोली की शिकायत के आधार पर मामले में छानबीन शुरू कर दी है, हालांकि पुलिस की ओर से अभी इसे लेकर एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है.
 
खबर के अनुसार आदित्य पंचोली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि एक अंजान शख्स उन्हें कई बार फोन कर चुका है जो अपना नाम मुन्ना पुजारी बताया है. आदित्य पंचोली ने बताया कि मुन्ना पुजारी उन्हें 18 अक्टूबर से तीन अलग-अलग नंबरों से कई बार फोन कर चुका है. इतना ही नहीं उसने उन्हें कुछ मेसेज भी भेजे हैं. जिसमें उनसे 50 लाख रुपए की मांग की गई है. 
 
हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि धमकी देने वाले इस शख्स मुन्ना पुजारी का अंडरवर्ल्ड से कोई रिश्ता है या नहीं. लेकिन पुजारी जांच में जुट गई है. बता दें कि आदित्य पंचोली आएदिन विवादों में घिरे रहते हैं या यूं कहें कि उनका विवादों से चोली दामन का साथ रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. कंगना रनौत आरोप लगाते हुए कहा था कि आदित्य पंचोली के साथ उनके रिश्ते रहे हैं. इतना ही नहीं कंगना ने आगे यह भी कहा था कि आदित्य पंचोली ने उनके साथ मारपीट भी की थी. 
 
इसके अलावा आदित्य पर इससे पहले नशे की हालत में पब के एक गार्ड के साथ मारपीट का आरोप भी लगा था. वहीं आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर मशहूर अभिनेत्री जिया खान खुदखुशी मामले में भी नाम सामने आया था.
 


Tags