Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फराह खान के पति शिरिष कुंदर ने दाऊद इब्राहिम को दी भाई दूज की बधाई, यूजर्स ने याद दिलाया शाहरुख खान का थप्पड़

फराह खान के पति शिरिष कुंदर ने दाऊद इब्राहिम को दी भाई दूज की बधाई, यूजर्स ने याद दिलाया शाहरुख खान का थप्पड़

आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेबेलस तक सभी ने भाई दूज का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इस मौके पर कई स्टार्स अपने भाई और बहनों को याद करते हुए उन्हें बधाई देते नजर आए. वहीं मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरिष कुंदर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भाई दूज की बधाई दी.

Farah Khan, Shirish kunder, Shah Rukh khan, Dawood ibrahim
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2017 07:49:54 IST
मुंबई: आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेबेलस तक सभी ने भाई दूज का त्योहार धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इस मौके पर कई स्टार्स अपने भाई और बहनों को याद करते हुए उन्हें बधाई देते नजर आए. वहीं मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरिष कुंदर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भाई दूज की बधाई दी. जी हां फराह खान के पति शिरिष इस मौके पर दाऊद इब्राहिम को याद करते हुए नजर आए, फिर क्या इसके बाद देखते ही देखते वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए.
 
दरअसल, 21 अक्टूबर को जहां पूरा देश अपने भाई दूज का त्योहार मना रहा था वहीं दूसरी ओर शिरिष कुंदर इस मौके पर ट्विटर पर दाऊद इब्राहिम को बधाई देते हुए नजर आए. मशहूर फिल्ममेकर शिरिष कुंदर ने भाई दूज के मौके पर अपने ट्विटर पेज पर दाऊद इब्राहिम एक तस्वीर शेय़र की है. शिरिष कुंदर ने दाऊद की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है Happy #BhaiDooj.
 
शिरिष कुंदर के इस ट्वीट के बाद यूजर्स का गुस्सा उन पर फूट पड़ा और कई यूजर्स ने एक के बाद एक कई कमेंट्स किए. शिरिष के इस ट्वीट पर भड़क कर एक यूजर ने लिखा है कि तेरा सेंस ऑफ ह्यूमर तेरी फिल्मों की तरह घटिया है. वहीं एक दूसरे यूजर ने आप ही इसे भाई कह सकते हैं, बाकी सबके लिए तो ये एक क्रिमिनल ही है.
 
इसके अलावा एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया है कि  जब शाहरुख ने तुम्हें थप्पड़ मारा था, तब तुमने इसी भाई से शिकायत की थी क्या?
 
बता दें कि साल 2012 में अभिनेता संजय दत्त की फिल्म ‘अग्निपथ’ की सक्सेस पार्टी में शाहरुख खान ने शिरीष को थप्पड़ मारा था. हालांकि इसके बाद भी शिरीष ने शाहरुख के खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं की थी. शिरिष ने 2004 में फराह खान से शादी की थी. फराह खान उम्र में शिरीष से 8 साल बड़ी हैं. 
 
 

Tags