Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11: ढिचैंक पूजा और प्रियांक शर्मा की बिग बॉस के घर WILD CARD एंट्री, सलमान खान ने गाया ‘सेल्फी मैने ले ली आज…’

Bigg Boss 11: ढिचैंक पूजा और प्रियांक शर्मा की बिग बॉस के घर WILD CARD एंट्री, सलमान खान ने गाया ‘सेल्फी मैने ले ली आज…’

सलमान खान की मेजबानी वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर में हर रोज कुछ नया देखने को मिलता है. बिग बॉस के वीकेंड के वार यानि रविवार के एपिसोड में घर के अंदर ढिंचैक पूजा और प्रियांक शर्मा की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है.

Bigg Boss 11, Salman Khan, Priyank Sharma, Dhinchak Pooja
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2017 09:12:56 IST
मुंबई: सलमान खान की मेजबानी वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर में हर रोज कुछ नया देखने को मिलता है. बिग बॉस के वीकेंड के वार यानि रविवार के एपिसोड में घर के अंदर ढिंचैक पूजा और प्रियांक शर्मा की वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. इस एपिसोड का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में सलमान खान के साथ बिग बॉस के स्टेज पर ढिंचैक पूजा का वेलकम करते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में प्रियांक शर्मा भी सलमान खान के साथ बिग बॉस के स्टेज पर नजर आ रहे हैं.
 
जी हां आज के एपिसोड में बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड से दो कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है, . इन वाइल्ड कार्ड एंट्री में हैं प्रियांक शर्मा और दूसरी हैं ‘ये मेरी स्कूटर दिलों का शूटर…’ जी हां ढिंचैक पूजा. इस वीडियो ढिंचैक पूजा बिग बॉस के स्टेज पर नजर आ रही है, वहीं सलमान खान स्टेज पर ढिंचैक पूजा के गाने सेल्फी मैने ले ली आज गाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सलमान खान इस दौरान ढिंचैक पूजा के गानों पर हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं. 
 
वहीं दूसरी ओर बिग बॉस के स्टेज पर प्रियांक शर्मा भी नजर आ रहे हैं. प्रिंयाक शर्मा की बात करें तो प्रियांक को सलमान खान ने बिग बॉस 11 के घर से पहले ही हफ्ते नियम तोड़ने के आरोप में बाहर कर दिया था. प्रियांक के घर से बाहर जाने के बाद उनके फैन्स काफी दुखी हुए थे. 
 
वहीं ढिंचैक पूजा का नाम बिग बॉस का सीजन 11 शुरू होने से पहले ही काफी चर्चा में रहा है. ढिंचैक पूजा का नाम बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट की लिस्ट में अंदाजे के तौर पर लिया जा रहा था, लेकिन जब शो शुरू हुआ तो ढिंचैक पूजा बिग बॉस के घर के अंदर नजर नहीं आई. सलमान खान अब ढिंचैक पूजा को बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री दे रहे हैं. 
 
 

Tags