Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सीक्रेट सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: कमजोर ओपनिंग के बाद भी आमिर की फिल्म ने अभी तक कमाए 22.75 करोड़ रुपये

सीक्रेट सुपरस्टार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: कमजोर ओपनिंग के बाद भी आमिर की फिल्म ने अभी तक कमाए 22.75 करोड़ रुपये

लीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ने कमजोर ओपनिंग के बावजूद अभी तक 22.75 करोड़ रुपये कमाई कर ली है.

Secret Superstar, Aamir Khan, Zaira Wasim, secret superstar box office collection, secret superstar box office collection, Secret Superstar Day 3 Box office collection
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2017 09:42:40 IST
मुंबई: बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ने कमजोर ओपनिंग के बावजूद अभी तक 22.75 करोड़ रुपये कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने टविट किया है कि फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई थी और इसकी ओपनिंग अमाउंट बस 4.80 करोड़ रुपये थे और दूसरे दिन यानी शुक्रवार की शाम तक इसकी कमाई 9.30 करोड़ और तीसरे दिन यानी शनिवार तक इसकी कमाई 8.65 करोड़ कमाई के साथ ही इस फिल्म की कमाई अभी 22.75 करोड़ पहुंच गई है.
 
बता दें कि ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फिल्म की कहानी एक दम अलग है. कहने को तो ये फिल्म एक छोटे से विषय पर आधारित है. फिल्म में एक लड़की के सपनो को लेकर पूरी कहानी का ताना बाना बुना गया है. जो एक सिंगर बनना चाहती है. इस फिल्म ने मध्यम परिवार में अक्सर होने वाली समस्या को लोगों के सामने लाकर खड़ा किया है. इस फिल्म को अद्वित चंदन ने डॉयरेक्ट किया है. जबकि ये फिल्म आमिर और किरण राव के प्रडोक्शन हाउस के बैनर तले बनी है. 
 
ये फिल्म एक गंभीर विषय पर आधारित है. इस फिल्म का क्लेशन देखें तो अंदाजा लगा सकते हैं कि दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि गुरुवार को ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फिल्म रिलीज हुई थी. पहले दिन इस फिल्म ने 4.80 कमाए तो दूसरे दिन इस फिल्म ने एक दम दोगुनी कमाई की. अभी तक ये फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ बेशक रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन से पीछे रह गई हो लेकिन इस फिल्म को लेकर दर्शको का अच्छा रिसपोंस देखने को मिल रहा है. बता दें बीते शुक्रवार ही अजय देवगन परिणीति चोपड़ा, तब्बू, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर और कुणाल खेमू स्टारर रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी गोलमाल फैंचाइजी की फिल्म ‘गोलमाल’ अगेन ने एक ही दिन में 32 करोड़ की कमाई की है. अभी तक गोलमाल अगेन की कमाई को देखें तो फिल्म ने बॉलीवुड की वैसे टॉप 5 फिल्म में अपनी जगह बनाई जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की है.

बिग बॉस 11: रुबीना दिलैक बनी हिना खान तो रशमी देसाई बनी शिल्पा शिंदे, TV के इन मशहूर स्टार्स का घर के अंदर धमाल

Tags