Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Prabhas: बाहुबली से पहले इस बॉलीवुड फिल्म में नजर आए थे प्रभास, जन्मदिन पर जानें ये खास बातें

Happy Birthday Prabhas: बाहुबली से पहले इस बॉलीवुड फिल्म में नजर आए थे प्रभास, जन्मदिन पर जानें ये खास बातें

आज बाहुबली स्टार प्रभास अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं, 2015 में रिलीज हुई एस.एस. राजमौली की फिल्म बाहुबली ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, इस फिल्म के क्लाइमेक्स को एक सस्पेंस मौड़ पर छोड़ दिया गया था. आज हम आपको प्रभास के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते होंगे.

Prabhas Birthday, Happy Birthday Prabhas, Prabhas Birthday Photos, Bahubali prabhas, Baahubali 2: The Conclusion, Tamil Actor Prabhas, Prabhas Birthday, Happy Birthday Prabhas, Prabhas Birthday Photos, Bahubali prabhas, Baahubali 2: The Conclusion, Tamil Actor Prabhas, Prabhas Anushka Shetty
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2017 05:28:52 IST
मुंबई : आज बाहुबली स्टार प्रभास अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं, 2015 में रिलीज हुई एस.एस. राजमौली की फिल्म बाहुबली ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, इस फिल्म के क्लाइमेक्स को एक सस्पेंस मौड़ पर छोड़ दिया गया था. आज हम आपको प्रभास के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते होंगे.
 
पहले तो हम आपको प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलपट्टी है. क्या आप जानते हैं कि फिल्म बाहुबली में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रभास ने किस बॉलीवुड फिल्म में काम किया था ? अगर नहीं, तो आइए आज प्रभास के जन्मदिन पर बताते हैं कि आखिर कौन सी थी वो फिल्म. 2013 में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म एक्शन जैक्सन से बाहुबली स्टार प्रभास ने बॉलीवुड में एंट्री की थी. एक्शन जैक्सन के गाने पंजाबी मस्त में प्रभास की स्पेशल अपीयरेंस थी. हालांकि ये कहना ठीक नहीं होगा कि ये उनका बॉलीवुड डेब्यू था या नहीं. 
 
प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे सितारें हैं जिनका वेक्स स्टैचू बेंकॉक के मैडम तुसाद में लगा हुआ है. यहां आप उन्हें उनके फेमस बाहुबली लुक में देख सकते हैं. बता दें कि प्रभास साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे अभिनेता हैं जिनका वेक्स स्टैचू बेंकॉक के मैडम तुसाद में लगाया गया है. शायद ये बात कम लोग जानते होंगे कि प्रभास एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. प्रभास के पिता सूर्यनारायण राजू एक प्रोड्यूसर हैं और उनके चाचा कृष्णम राजू एक टॉलीवुड स्टार हैं.
 
इस फिल्म निर्देशक के फैन हैं प्रभास
 
पूरी दुनिया बाहुबली स्टार प्रभास की फैन है लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रभास आखिर किसके फैन हैं नहीं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि प्रभास राजू हिरानी के बहुत बड़े फैन हैं. प्रभास की पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘3 ईडियट्स’ है.  
 
 

Tags