Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ईशा देओल और भरत तख्तानी ने अपनी बेटी का नाम रखा ‘राध्या’

ईशा देओल और भरत तख्तानी ने अपनी बेटी का नाम रखा ‘राध्या’

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने 20 अक्टूबर को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया. ईशा और भरत तख्तानी ने अपनी बेटी का नाम ‘राध्या’ रखा है. राध्या का अर्थ होता है मनोकामना करना. ईशा देओल ने अपनी बेटी को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में जन्म दिया. इसके बाद हेमा ने 23 अक्टूबर को एक ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी थी.

Esha Deol Blessed With Baby Girl, Radhya, Esha Deol Baby Name, Esha Deol Baby Girl, Hema Malini Grandmother, baby birth, bharat takhtani, hema malini, dharmendra, ahana deol, bharat takhtani,Esha Deol Delivers Baby,  Esha Deol Welcomes Her First Child
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2017 05:41:34 IST
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने 20 अक्टूबर को एक बेबी गर्ल को जन्म दिया. ईशा और भरत तख्तानी ने अपनी बेटी का नाम ‘राध्या’ रखा है. राध्या का अर्थ होता है मनोकामना करना. ईशा देओल ने अपनी बेटी को मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में जन्म दिया. इसके बाद हेमा ने 23 अक्टूबर को एक ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी थी. इससे पहले भी कई बार हेमा मालिनी ईशा देओल के बेबी को लेकर एक्साइटिमेंट दिखा चुकी थी. हेमा मालिनी ने ईशा प्रेग्नेंसी के दौरान कहा था कि अगर ईशा देओल को बेटी हुई तो वो उसे भरतनाट्यम सिखाएंगी और अगर लड़का हुआ तो उसे जॉर्जियन डांस सिखाएंगी. 
 
सोशल मीडिया पर ईशा और उनके पति भरत तख्‍तानी की कई तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इस फोटोज में भरत ने अपने बेबी गर्ल को गोद में ले रखा है, और उनके साथ उनकी पत्नी ईशा देओल साथ में हैं. ईशा ने ट्राउजर पहन रखा है. जबकि बेटी का चेहरा नहीं दिख रहा. दोनों ने अपनी बेटी का नाम ‘राध्‍या’ रखा है. बॉलीवुडलाइफ.कॉम में पब्लिश एक खबर के मुताबिक, ईशा और भरत की बेटी के कमरे की सजावट पूरी हो चुकी है और बेटी के कमरे को नेचर यानि प्राकृतिक थीम से सजाया गया है. इसी के साथ मथुरा से सासंद और राध्या की नानी हेमा मालिनी की तो खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मथुरा में मेरे लोग बहुत खुश हैं. कृष्ण की नगरी है तो राधा नाम वहां बहुत जरूरी है. 
Inkhabar
 
ईशा देओल को 20 अक्टूबर को बेटी हुई थी. इस खबर की पुष्टि खुद हेमा मालिनी ने की थी. हेमा ने 23 अक्टूबर को सभी को ये खुशखबरी सुनाते हुए लिखा था कि 20 अक्टूबर का दिन उनके लिए बहुत शुभ रहा है क्योंकि इस दिन ईशा देओल ने बेटी को जन्म दिया है, इस दिन उनके घर लक्ष्मीजी का आगमन हुआ है. गौरतलब है कि साल 2012 में ईशा ने अपने दोस्त भरत से शादी की थी, जिसके बाद उनका ये पहला बच्चा है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब हेमा मालिनी और अभिनेता धर्मेंद्र नाना-नानी बने हैं. उनकी छोटी बेटी अहाना देओल ने 2014 में बिजनेसमैन वैभव वोहरा से शादी की थी. अहाना और वैभव को भी एक बेटी है. 
 
 

Tags