Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11 एपिसोड़ 17 Video: बिग बॉस के घर में महजबीं के अंदर आया भूत, घरवालों का डर के मारे हुआ बुरा हाल!

Bigg Boss 11 एपिसोड़ 17 Video: बिग बॉस के घर में महजबीं के अंदर आया भूत, घरवालों का डर के मारे हुआ बुरा हाल!

सलमान खान की मेजबानी वाला कलर्स टीवी का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर में विवाद हर रोज बढ़ता जा रहा है, लेकिन बिग बॉस 11 के 17वें एपिसोड में कुछ ऐसी घटना हुई जिसे देखकर सारे घर वाले डर गए.

Bigg Boss 11, Bigg Boss 11 Episode Update, Bigg Boss 11 updates, Bigg Boss 11 Episode 17, Mehjabi Siddiqui
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2017 06:48:50 IST

मुंबई: सलमान खान की मेजबानी वाला कलर्स टीवी का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर में विवाद हर रोज बढ़ता जा रहा है, लेकिन बिग बॉस 11 के 17वें एपिसोड में कुछ ऐसी घटना हुई जिसे देखकर सारे घर वाले डर गए. दरअसल, आज बिग बॉस 11 के आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में महजबीं कुछ ऐसा रिएक्ट करती दिख रही हैं मानो उन पर कोई भूत आ गया हो और उन्हें देखकर सारे घर वाले बुरी तरह से डर जाते हैं.

जी हां बिग बॉस 11 के घर में रात को सभी घरवाले उस वक्त बहुत बुरी तरह से डर डर जाते हैं जब महजबीं अचानकर अपने बिस्तर पर बैठकर एकदम चुपचाप सबको घूरने लगती हैं. उन्हें देखकर ऐसा लगता है मानों उनमें कोई सुपर नैचुरल पावर आ गई हो. इस दौरान सभी घरवाले उन्हें काफी देर से नोटिस कर रहे होते हैं और कई बार महजबीं कहकर पुकारते भी हैं लेकिन महजबीं कुछ नहीं बोलती जिसके बाद सभी बहुत बुरी तरह से डरने लगते हैं. सभी घरवाले उनके चारों तरफ घूमते हुए नजर आते हैं. 

इस दौरान आकाश डडलानी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पोजेसिव हो गईं हैं, Please save us… वहीं बंदगी कालरा और ज्योति कुमारी आपस में बात करती हुए नजर आ रही हैं. ज्योति बंदगी से कह रही हैं कि सारे लोगों को डर लगा था, तो वहीं बंदगी यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि इतनी गलत लेवल की एक्टिंग करने से असली में भी वो चीजे हो जाती हैं. इसके बाद ज्योति लव के पास जाकर पूछती हैं कि लव वो एक्टिंग कर रही थीं कि नहीं, तो लव इशारा करते हुए कहते हैं कि पता नहीं. ज्योति आगे कहती हैं कि क्या करती हैं वो तो लव कहते हैं कि उन्हें पहले भी हुआ था इस पर ज्योति कहती हैं कि पहले भी हुआ था तो कुछ प्रोबल्म हो तो…

Bigg Boss 11: ढिचैंक पूजा और प्रियांक शर्मा की बिग बॉस के घर WILD CARD एंट्री, सलमान खान ने गाया ‘सेल्फी मैने ले ली आज…’

बिग बॉस 11 एपिसोड़ 16: फर्स्ट वाइल्ड कार्ड एंट्री ढिंचैक पूजा के सिर में जुएं, जमकर बना मजाक

Tags