Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO: कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ का ट्रेलर रिलीज, अंग्रेजों को मार रहे हैं लात

VIDEO: कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ का ट्रेलर रिलीज, अंग्रेजों को मार रहे हैं लात

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिरंगी का ट्रेलर आ गया है. कपिल ने मंगलवार को मीडिया के सामने ट्रेलर रिलीज किया. कपिल शर्मा की यह दूसरी फिल्म है. उनकी पहली फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' थी. कपिल की इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

comedian and actor kapil sharma, kapil sharma, upcoming film, latest film, firangi trailer, firangi trailer released
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2017 11:42:30 IST
मुंबईः कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की मोस्ट अवेटेड फिल्म फिरंगी का ट्रेलर आ गया है. कपिल ने मंगलवार को मीडिया के सामने ट्रेलर रिलीज किया. कपिल शर्मा की यह दूसरी फिल्म है. उनकी पहली फिल्म ‘किस-किस को प्यार करूं’ थी. कपिल की इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिरंगी के ट्रेलर लांच के मौके पर कपिल शर्मा बेहद उत्साहित नजर आए. उन्होंने बताया कि उनकी पहली फिल्म की तरह यह फिल्म भी कॉमेडी बेस्ड है लेकिन इस फिल्म में एक मैसेज भी है, जिसके लिए आपको फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा.
 
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले हैं. उनकी दूसरी फिल्म फिरंगी के ट्रेलर में 15 अगस्त, 1947 यानी आजादी से पहले की झलक देखने को मिलती है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कपिल शर्मा का किरदार पंजाब के एक गांव का रहने वाला है, जिसे अंग्रेजों से बेहद प्यार है. उसे अंग्रेजों के यहां नौकरी मिल जाती है लेकिन गांव वाले उसे पसंद नहीं करते हैं. ट्रेलर में कई कॉमेडी सीन्स हैं. फिल्म के ट्रेलर में कपिल शर्मा लात मारकर अंग्रेजों का दर्द दूर करते नजर आ रहे हैं. फिल्म के मोशन पोस्टर में भी लात मारने वाले सीन को दिखाया गया था.
 

फिल्म के पोस्टर में कपिल को अंग्रेजों के जमाने की एक ओपन मोटरगाड़ी में जाते हुए दिखाया गया है. पंजाबी लड़की के किरदार में मोनिका गिल इस फिल्म में कपिल की हीरोइन बनी हैं. फिल्म की कहानी में कैसे ट्विस्ट आता है और कपिल कैसे फिरंगियों से अपने अंदाज में बदला लेते हैं, ट्रेलर देखकर आप इसका थोड़ा-बहुत अंदाजा लगा सकते हैं. ट्रेलर रिलीज के मौके पर कपिल ने कहा, ‘मैंने फिल्म की शूटिंग को इंजॉय किया लेकिन थोड़ा कम क्योंकि मेरे पैसे लगे थे.’ काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी पर कपिल बोले, ‘मैं कुछ अलग प्रोजेक्ट की तलाश में था. फिरंगी की कहानी सबसे अलग है.’
 
फिरंगी 24 नवंबर को रिलीज हो रही है. सुनील ग्रोवर से विवाद पर कपिल ने कहा, ‘मैंने सुनील से झगड़ा नहीं किया, मैं तो उससे बहुत प्यार करता हूं. मैं काफी परेशान था और वही चीज खबर बन गई.’ माना जा रहा है कि फिरंगी के रिलीज के बाद कपिल एक बार फिर छोटे पर्दे पर कॉमेडी शो लेकर आएंगे. फिलहाल कपिल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जल्द कई शहरों में जाएंगे.
 

Tags