Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • टाइगर जिंदा है का नया पोस्टर रिलीज, सलमान खान के साथ फुल एक्शन में नजर आईं कैटरीना कैफ

टाइगर जिंदा है का नया पोस्टर रिलीज, सलमान खान के साथ फुल एक्शन में नजर आईं कैटरीना कैफ

मुंबई सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर सीरिज की अगली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' 22 दिसंबर यानि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. 'टाइगर जिंदा है' का दूसरा पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.

Tiger Zinda Hai Poster, Tiger Zinda Hai movie, Salman Khan, Katrina Kaif, Salman Khan Tiger Zinda Hai, Tiger Zinda Hai second Poster, Tiger Zinda Hai release date, Ali Abbas Zafar, Yash Raj Films
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2017 05:02:39 IST

मुंबई. सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर सीरीज की अगली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसंबर यानि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. ‘टाइगर जिंदा है’ का दूसरा पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस पोस्टर में कैटरीना और सलमान खान नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का छोटी दिवाली पर फर्स्ट पोस्टर जारी किया गया था. जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था. बता दें ‘टाइगर जिंदा है’ को इस बार अली अब्बास ने डॉयरेक्ट की है. और इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रड्यूस किया है. ये फिल्म यशराज फिल्म बैनर तली बनी हैं.

पिछला पोस्टर छोटी दिवाली पर रिलीज किया गया था, तो वहीं इस बार छठ पूजा के मौके पर इसका दूसरा पोस्टर जारी किया गया है. सलमान खान का ये पोस्टर ट्वीटर पर जारी किया गया. जिसे कुछ ही मिनटों में सैंकड़ों लोगों ने लाइक और शेयर किया. इस पोस्टर में कैटरीना और सलमान खान आक्रमक लुक में नजर आ रहे हैं. मानों दोनों किसी रणयुद्ध की धरती पर खड़े हो. दोनों के हाथ में बड़ी बड़ी गन दिखाई दे रही हैं. जबकि पहले पोस्टर में कैटरीना कैफ गायब थीं. दूसरे पोस्टर में एक चीज और ध्यान देने वाली है कि दोनों स्टार्स की ड्रेस सेम है. कयास लगाया जा रहा है कि ये ड्रेस कोई ड्रेस कोड हो. Inkhabar

बता दें ‘एक था टाइगर’ फिल्म को 2012 में निर्माता आदित्य चोपड़ा के द्वारा रिलीज किया गया था. फिल्म ‘एक था टाइगर’ में भी कैटरीना कैफ और सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को बजरंगी भाईजान को डायरेक्ट करने वाले निर्देशक कबीर खान ने डॉयरेक्ट किया था. सलमान खान स्टारर ये फिल्म सुपरहिट रही थी. इस फिल्म ने 183 करोड़ का कारोबार किया था. अब देखना होगा कि ये फिल्म कमाई के मामले में कितने रिकॉर्ड तोड़ पाती है.

 

Tags