Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photo: असिन की बेटी से सबसे पहले मिलने पहुंचे अक्षय कुमार, शेयर की पहली तस्वीर

Photo: असिन की बेटी से सबसे पहले मिलने पहुंचे अक्षय कुमार, शेयर की पहली तस्वीर

सलमान खान की फिल्म रेडी और आमिर खान की फिल्म गजनी गर्ल एक्‍ट्रेस असिन थोट्टुमकल मां बन गई हैं. असिन ने 24 अक्‍टूबर की रात को बेटी को जन्म दिया है. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सबसे पहले असिन की बेटी से मिलने पहुंचे.

Akshay Kumar, Asin, Asin Thottumkal, Rahul Sharma, Asin baby girl, Khiladi 786
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2017 07:02:18 IST
मुंबई: सलमान खान की फिल्म रेडी और आमिर खान की फिल्म गजनी गर्ल एक्‍ट्रेस असिन थोट्टुमकल मां बन गई हैं. असिन ने 24 अक्‍टूबर की रात को बेटी को जन्म दिया है. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सबसे पहले असिन की बेटी से मिलने पहुंचे. जी हां अक्षय कुमार ने आज न सिर्फ असिन की नन्हीं बेटी से मुलाकात की बल्कि खिलाड़ी कुमार ने असिन की बेटी की एक तस्वीर भी सबसे पहले अपने ट्विटर पेज पर पोस्ट की है. 
 
असिन ने अक्षय कुमार के साथ ‘खिलाड़ी 786’ में काम किया था. इसके अलावा असिन अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल 2’ में भी नजर आई थीं. इन फिल्मों के बाद से दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती रही है. अक्षय कुमाऱ ने असिन की बेटी की तस्वीर अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर की है. इस तस्वीर में अक्षय कुमाऱ असिन की बेटी को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं. असिन की बेटी की तस्वीर को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए अपनी फ्रेंड असिन और उनके पति राहुल शर्मा को घर में नहीं परी आने की बधाई भी दी है. 
 
बता दें कि ‘रेडी’ और ‘गजिनी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं असिन ने पिछले साल ही मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी. असिन-राहुल ने हिंदू और क्रिश्‍चन रीति रिवाज से शादी की थी. इस बात की खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर भी जाहिर की थी. खास बात यह है कि असिन को उनके पति राहुल कुमार से भी अक्षय कुमार ने ही मिलवाया था. इससे पहले असिन ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि वो एक बेटी की मां बन चुकी हैं. असिन ने फैंस के साथ खुशी शेयर करते हुए लिखा है कि यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर एक नन्‍हीं परी आई है. आप सब के प्‍यार और दुआओं के लिए शुक्रिया. वह मेरे जन्‍मदिन का सबसे प्‍यारा तोहफा है. बता दें कि 26 अक्टूबर को असिन का जन्मदिन है.

Tags