Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss 11 एपिसोड़ 18 Video: बिग बॉस के घर के लग्जरी टास्क के दौरान आपस में भिड़ गई सपना चौधरी और बेनफाश शोनवाल्ला

Bigg Boss 11 एपिसोड़ 18 Video: बिग बॉस के घर के लग्जरी टास्क के दौरान आपस में भिड़ गई सपना चौधरी और बेनफाश शोनवाल्ला

सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाईयां बढ़ती जा रही हैं. बिग बॉस के सीजन 11 के 18 एपिसोड जो कि 25 अक्टूबर की रात को दिखाया जाने वाला है इस एपिसोड में सपना चौधरी और बेनफाश शोनवाल्ला की बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली.

Bigg Boss 11, Sapna Choudhary, Benafsha Soonawalla, Bigg Boss 11 October 25 update, Bigg Boss 11 preview, Salman Khan, Salman Khan Bigg Boss, Dhinchak Pooja
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2017 11:14:13 IST
मुंबई: सलमान खान के होस्ट वाला मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 11 के घर में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच लड़ाईयां बढ़ती जा रही हैं. बिग बॉस के सीजन 11 के 18 एपिसोड जो कि 25 अक्टूबर की रात को दिखाया जाने वाला है इस एपिसोड में सपना चौधरी और बेनफाश शोनवाल्ला की बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. दरअसल बिग बॉस 11 का आज रात को दिखाए जाने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बिग बॉस के लग्जरी टास्ट के दौरान सपना चौधरी और बेनफाश आपस में झगड़ पड़ीं. दोनों के बीच लड़ाई ढिंचैक पूजा के टास्ट छोड़कर घर के अंदर जाने के बाद शुरू हुआ.
 
बिग बॉस 11 के 25 अक्टूबर को जो वीडियो सामने आया है इस वीडियो में सपना चौधरी बेनफाश शोनवाल्ला से यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि जिस दिन में तुम्हारे साथ टास्क कर रही थी उस दिन तुमने एक बार भी नहीं बोला कि पीछे बैठ जाओ बहन. इस पर बेनफाश कहती हैं कि बोला मैने कि पीछे हट जाओ…तो सपना कहती हैं कि नहीं बोला.
 
इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ जाता है. सपना कहती हैं कि मैं कल तुम्हारी टीम में रहूंगी तब भी तुम ऐसे बोल दोगी कि जाओ. इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी बहस होती है. इस दौरान दोनों गार्डन एरिया में ही मौजूद हैं. बता दें कि बिग बॉस ने घर वालों को एक लग्जरी टास्क दिया है. इस टास्क का नाम है खुल जा सिम-सिम. बिग बॉस के इस लग्जरी टास्क के अदंर घर के गार्डन एरिया को एक जंगलनुमा माहौल में बदल दिया गया और घर के सदस्यों से कहा गया कि जब तक वे घर के गार्डन एरिया में बने रहेंगे तब तक वह सेफ रहेंगे. जबकि इस टास्क के दौरान ढिंचैक पूजा भी घर के अंदर जा चुकी हैं. 
 
 

Tags